जलालपुर अंबेडकर नगर। राष्ट्रीय पक्षी मोर को कुत्तों ने काट लिया जिससे वह घायल होकर जान बचाने के लिए झाड़ी की तरफ भागा जहां फंस जाने के कारण कई कुत्ते उस पर टूट पड़े। इसी बीच क्षेत्र भ्रमण के लिए निकले आरएसएस प्रचारक जनार्दन कुमार ने किसी प्रकार मोर को कुत्तों से बचाया तथा चिकित्सालय में फोन कर सूचना दिया। तत्काल डॉक्टरों की टीम वहां पहुंचकर उसका इलाज किया और मोर को वन विभाग को सौंप दिया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है । उक्त घटना भियांव ब्लॉक के मथुरा रसूलपुर गांव के निकट नहर के पास सोमवार की है। जहां मोर टहल रहा था संयोग से समय पर पहुंचे आरआरएस पदाधिकारी ने उसकी जान को बचाया।