Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या 180 जोड़ों ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच सात फेरे लेकर अपने दाम्पत्य...

180 जोड़ों ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच सात फेरे लेकर अपने दाम्पत्य जीवन की,की शुरुआत

0

जलालपुर अम्बेडकर नगर। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत सोमवार को जलालपुर विकास खंड के नरेन्द्रदेव इंटर कालेज परिसर में आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में 180 जोड़ों ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच सात फेरे लेकर अपने दाम्पत्य जीवन की नई शुरुआत की। योजना के तहत कुल 196 जोड़ों ने पंजीकरण कराया था जिस में विभिन्न्न कारणों से 16 जोड़े समारोह में उपस्थित नहीं हुए। सामूहिक विवाह कार्यक्रम में समाज के विभिन्न वर्गों के जोड़ों ने हिस्सा लिया।अतिथियों ने वर वधू को आशीर्वाद देते हुए मंगलमय जीवन की कामना की। इस दौरान दोनों पक्षों के लोगों ने पुष्पवर्षा कर दूल्हा व दुल्हन का स्वागत किया। योजना के तहत मिलने वाली 35 हजार रुपये की राशि विवाहिताओं के खाते में भेजी गई। समारोह के मुख्य अतिथि एमएलसी हरिओम पांडेय ने विवाह समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया। एमएलसी ने कहा कि सरकार की यह योजना आर्थिक रूप से कमजोर बेटियों के लिए वरदान का काम कर रहा है। गरीब पृष्ठभूमि से जुड़ी बेटियों के अभिभावकों को इस योजना के क्रियान्वियत होने से काफी राहत मिली है। प्रत्येक वर्ष सैकड़ों बेटियों का हाथ इस योजना के तहत पीला हो रहा है। दूसरी तरफ वर वधू ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विवाह की रस्में पूरी की।मगर समारोह में अव्यवस्थाओ का बोलबाला रहा जोड़ों के साथ अधिक संख्या में परिजनों व रिश्तेदारों के पहुंचने से बैठने को लेकर अफरातफरी देखी गई। इस अवसर पर आचार्यों ने वर वधू को उनकी जिम्मेदारियों का बोध कराया। नवविवाहित जोड़ों को उपहार समेत विवाह का प्रमाण पत्र भी सौंपा गया। दोनों पक्षों के लोगों ने भी वर वधू को आशीर्वाद देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।पूर्व में योजना के तहत मिलने 35 हजार रुपये की राशि भी विवाहिताओं के खाते में भेजी गई। अन्य उपहार सामग्री भेंट की गई। इस मौके पर जिला समाज कल्याण अधिकारी एवं जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी के अलावा कई अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष राम प्रकाश यादव नगर अध्यक्ष संदीप गुप्ता, संजीव मिश्रा, कृष्ण गोपाल कसौधन, सुरेश गुप्ता, मानिकचंद सोनी, आनंद मिश्रा, गिरीश जायसवाल, संजय सिंह, दीपचंद सोनी समेत तमाम लोग मौजूद रहे।


मांग मे सिन्दूर न डालना बना चर्चा का विषय


शादी के दौरान वर और वधू ने सात फेरे तो लिए मगर वधुओं के मांग में सिंदूर ना लगाकर मस्तक पर ही टीका लगाने से चर्चा का विषय बना हुआ है कि आखिरकार जब शादी हो रही है तो सिंदूरदान क्यों नहीं कराया गया जिसको लेकर तमाम सवाल उठ रहे हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version