अयोध्या। जिला अस्पताल में पुलिस भर्ती मेडिकल बोर्ड में चिकित्सकों की ड्यूटी लगने से स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हो रही हैं। अस्पताल की ईएनटी ओपीडी 7 अप्रैल तक पूरी तरह बंद रहेगी, जिससे दूर-दराज से आए मरीजों को मायूस होकर लौटना पड़ा।

अस्पताल में तैनात एकमात्र ईएनटी सर्जन डा. अजीत कुशवाहा की ड्यूटी पुलिस भर्ती बोर्ड में लगी है, जिसके चलते नाक, कान और गले के रोगियों को इलाज नहीं मिल रहा है। सर्जन डा वीपी सिंह की भी ड्यूटी भर्ती बोर्ड में लगी है जिसके कारण सर्जरी के केस प्रभावित हो रहे हैं। हालांकि सर्जन ओपीडी की जिम्मेदारी वैकल्पिक रूप से अस्थि रोग विशेषज्ञ को सौंपी गई है। अस्पताल में एक ही सर्जन व वैकल्पिक व्यवस्था न होने के कारण मरीजों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सीएमएस डा. एके सिन्हा ने बताया कि चिकित्सकों की ड्यूटी पुलिस भर्ती बोर्ड में लगी है।
