अयोध्या। लोकसभा अयोध्या क्षेत्र में सांसद मेधा प्रतियोगिता का आयोजन 13 सितम्बर से 10 अक्टूबर के बीच किया जायेगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मागदर्शन में पूरे देश के सांसदों के द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। सांसद लल्लू सिंह के द्वारा लोकसभा अयोध्या क्षेत्र के 13 ब्लाक, महानगर व गोसाईगंज के तारुन व मया ब्लाक में प्रतियोगिता आयोजित होगी।
सांसद लल्लू सिंह ने बताया कि आयोजन का उद्देश्य बच्चों के भीतर मौजूद प्रतिभा को समाज के सामने लाकर उसे प्रोत्साहित करना है। प्रतियोगिता के लिए 15 सदस्यीय आयोजन समिति का गठन किया जायेगा। इस दौरान निबंध लेखन, पेटिंग, बाल संसद का गठन, भाषण प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। 13 सितम्बर को पूर्व माध्यमिक विद्यालय डाभासेमर में इसकी शुरुआत होगी। ब्लाक स्तर पर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा। जिसमें प्राथमिक व जूनियर हाईस्कूल के विद्यार्थी शामिल होंगे।
उन्होने कहा कि जीवन में सफलता हासिल करने के लिए विद्यार्थी के पास शिक्षा के साथ समाजिक ज्ञान भी आवश्यक होता है। पठ्न पाठ्न के साथ उनके भीतर छुपी प्रतिभा में निखार लाने के लिए इस तरह के आयोजन अति आवश्यक होते है। इस तरह की प्रतियोगिताओं में शामिल होने से बच्चों में उत्साह समाहित होता है। उनके भीतर सामूहिकता का भाव भी जागृत होता है। यही सामूहिकता का भाव जीवन पथ में आगे बढ़ने के लिए सहायक होता है।