अयोध्या। खाद्य विभाग द्वारा लगातार पान मसाला व्यापारियों पर की जा रही कार्रवाही के विरोध में उ.प्र उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष कविन्द्र साहनी के नेतृत्व में पान मसाला व्यापारियों ने जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को दिया।
ज्ञापन में कहा कि पान मसाला व्यापारियों के द्वारा पैकशुदा माल की बिक्री की जाती है। खुला पान मसाला बेचने का कार्य नही किया जाता है। इसके बावजूद खाद्य विभाग के द्वारा व्यापारियों के पैक शुदा सामान का सैम्पल लिया गया। तथा कई व्यापारियों का माल व गोदाम सीज कर दिया गया है। खाद्य विभाग द्वारा सीज माल तथा गोदाम खुलवाने की मांग ज्ञापन में की गई है।
जिलाध्यक्ष कविन्द्र साहनी ने बताया कि अनाधिकृत रूप से पान मसाला व्यापारियों के माल व गोदाम को सीज किया गया है। जिससे उनका बहुत नुक्सान हो रहा है। ज्ञापन देने वालों में महामंत्री रमेश चौरसिया, सोनू कुमार चौरसिया, अनिल आर्या, जावेद, राशिद, जय चौरसिया, सुनील वर्मा, सौरभ चौरसिया, ऋषभ चौरसिया, अरूण साहू सहित अन्य पान मसाला व्यापारी शामिल रहे।