Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या वोटर चेतना अभियान के दूसरे व तीसरे चरण की तय की गई...

वोटर चेतना अभियान के दूसरे व तीसरे चरण की तय की गई रूपरेखा

0

अयोध्या। वोटर चेतना महाभियान के दूसरे व तीसरे चरण को लेकर भाजपा महानगर की वर्चुअल बैठक हुई। जिसमें अभियान की रुपरेखा तय की गई। पंचकोसी परिक्रमा में यातायात डायवर्जन के कारण वर्चुअल बैठक का आयोजन करना पड़ा। जिसमें पार्टी के सभी जनप्रतिनिधि व पदाधिकारी जुड़े। मुख्य वक्ता महानगर प्रभारी विजय प्रताप सिंह व अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव ने किया।

     महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव ने बताया कि महाअभियान का दूसरा चरण 25 व 26 नवम्बर को चलाया जाएगा। जिसमें सभी बूथों पर बीएलओं उपस्थित रहेंगे। भाजपा के बूथ प्रवासी व प्रभारी मतदाताओं से सम्पर्क करके उनकी अपेक्षित सहायता करेंगे। अभियान का तीसरा चरण 2 व 3 दिसम्बर को चलेगा। बैठक में 25 नवम्बर से लेकर 3 दिसम्बर तक चलने वाले अभियान में पदाधिकारियों की जिम्मेदारी तय कर दी गई है।

        उन्होनें बताया कि 24 नवम्बर को सभी शक्ति केन्द्रों पर महाभियान को लेकर बैठक होगी। जिसमें समृद्ध लोकतंत्र के लिए मतदाता बनियें की भावना जन-जन तक पहुंचने की रणनीति तैयार की जाएगी। 27 नवम्बर से घर-घर सम्पर्क अभियान चलाया जाएगा। 26 नवम्बर को प्रधानमंत्री के मन की बात सभी बूथों पर सुनी जाएगी। उन्होनें कहा कि बैठक में कहा गया है कि पार्टी पदाधिकारी नये मतदाताओं से लगातार सम्पर्क व संवाद करते रहें। युवाओं की केन्द्र व प्रदेश सरकार के जनकल्याण कारी योजनाओं की जानकारी देते रहे। वर्चुअल बैठक में सांसद लल्लू सिंह, महामंत्री शैलेन्द्र कोरी, परमानंद मिश्रा, तिलकराम मौर्या, रवि सोनकर, आलोक द्विवेदी, बालकृष्ण वैश्य, नंद कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version