अयोध्या। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत जिले व महानगर में शिविर लगाए गये। जिसमें सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। विभागीय अधिकारियों की मौजूदगी में शत प्रतिशत लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ दिलाने पर चर्चा हुई।
मसौधा क्षेत्र जलालाबाद, सोहावल क्षेत्र के इब्राहिमपुर में शिविर के दौरान सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि अंतिम व्यक्ति को योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। शत प्रतिशत पात्र व्यक्ति को योजनाओं का लाभ दिलाना हमारी प्राथमिकता है। सरकार किसानों, मजदूरों व गरीबों के उत्थान के प्रति समर्पित है। इसके लिए योजनाओं की श्रंखलाएं प्रदान की गई है। गरीबों को आवास, शौचालय गैस व विद्युत कनेक्शन दिया गया है। इलाज के लिए आयुष्मान भारत योजना के तहत पांच लाख की व्यवस्था की गई है। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, मनोज वर्मा, जिला संयोजक अखण्ड सिंह डिम्पल, राधेश्याम तिवारी, लवलेश दूबे मौजूद रहे। रुदौली के गनौली में विधायक रामचन्दर यादव, खजुरहट में अवधेश पाण्डेय बादल, सोहावल के कुर्न्दुखा कुर्द में कृष्ण कुमार पाण्डेय खुन्नू ने कैम्प में सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। वहीं महानगर में हनुमानकुंड में सांसद लल्लू सिंह, मणिरामदास छावनी में अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, पूरा क्षेत्र के पिलखवां में शिवनारायन तिवारी, पाराखान में दिव्य प्रकाश तिवारी मौजूद रहे।