अयोध्या। वरिष्ठ भाजपा नेता व व्यापार अधिकार मंच के संयोजक सुशील जायसवाल ने पुलिस चौकी में दारोगा ने लोगो के बीच में रिश्वत की पेशकश की। जिसके बाद समर्थकों के साथ व्यापारी नेता धरने पर बैठ गये। पुलिस के अधिकारियों ने कारवाई का आश्वासन देकर धरने को समाप्त कराया।
सुशील जायसवाल ने बताया कि गरीब के उत्पीड़न के खिलाफ प्रदर्शन करने पर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई थी। जिसमें बीडब्लू इश्यू हुआ था। इसमें मुचलका भरने के बाद दारोगा ने रिश्वत मांगी। उन्होने कहा कि जब इस पोजीशन पर होने के बाद पुलिस द्वारा खुलेआम पैसा मांगा जा रहा है तो आम लोगो की क्या स्थिति होती होगी। दारोगा जावेद व सिपाही शशिकांत मामले में दोषी है। जिनके खिलाफ कारवाई के लिए एसएसपी के समक्ष शिकायती पत्र भेजा गया है। अगर पुलिस मामले में कारवाई नहीं करती है तो चौकी का घेराव आने वाले दिनों में किया जायेगा।