Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या गुरूवार को सूर्यवंश क्षत्रिय उत्थान समिति के पदाधिकारियों का होगा शपथ ग्रहण...

गुरूवार को सूर्यवंश क्षत्रिय उत्थान समिति के पदाधिकारियों का होगा शपथ ग्रहण समारोह

0

पूरा बाजार, अयोध्या । शान्तीपुर में क्षत्रिय नेता अमरजीत सिंह काका के संयोजकत्व में चल रहे चौदह कोसीय सूर्यवंश क्षत्रिय महाकुंभ में क्षत्रिय समुदाय की सामाजिक , आर्थिक और राजनीतिक उन्नति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से नव गठित सूर्यवंश क्षत्रिय उत्थान समिति अयोध्या के नव निर्वाचित पदाधिकारियों को निवर्तमान न्यायमूर्ति देवी प्रसाद सिंह सूर्यवंशी द्वारा समारोहपूर्वक शपथ दिलाई जाएगी ।

यह जानकारी देते हुए सूर्यवंश क्षत्रिय समाज के मीडिया प्रभारी पत्रकार बिपिन सिंह ने बताया कि नव निर्वाचित सूर्यवंश क्षत्रिय उत्थान समिति के नेता द्वेय भगवान बक्श सिंह एवं जंग बहादुर सिंह ने सामूहिक रुप से बताया कि नई समिति क्षत्रिय समुदाय के लोगों को शिक्षा और आर्थिक रुप से सशक्त बनाने के लिए जोरदार ढंग से निरंतर  प्रयास  करती रहेगी । नेता द्वेय ने बताया कि जरुरतमंद परिवारों को समक्ष बनाने का भी लक्ष्य है ,उत्थान समिति के नए लक्ष्यों और उद्देश्यों की घोषणा शपथ ग्रहण के बाद होगी । नव निर्वाचित  सूर्यवंश क्षत्रिय उत्थान समिति के 16 पदाधिकारियों के अतिरिक्त 47 साधारण सभा के सदस्यों यानि कुल 63 क्षत्रियों को शपथ दिलाई जाएगी

मीडिया प्रभारी ने बताया कि शान्तीपुर के क्षत्रिय महाकुंभ में नव निर्वाचित सूर्यवंश क्षत्रिय उत्थान समिति के संरक्षक पद के लिए दादा गुरु प्रसाद सिंह एवं राजेन्द्र सिंह , अध्यक्ष पद के लिए भगवान बक्श सिंह , उपाध्यक्ष पद के चार लोग जंग बहादुर सिंह , राज नारायण सिंह , अमरजीत सिंह एवं वीरेन्द्र सिंह , महामंत्री लाल साहब सिंह , उप मंत्री पद पर चार नाम रमेश प्रताप सिंह , रणधीर सिंह लल्ला , सुरेन्द्र बहादुर सिंह एवं अनिल कुमार सिंह , कोषाध्यक्ष पद पर अनिल कुमार सिंह व सहायक कोषाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह तथा आडीटर के लिए अजय कुमार सिंह को हाई कोर्ट के निर्वतमान  न्यायमूर्ति देवी प्रसाद सिंह द्वारा शपथ ग्रहण कराई जाएगी ।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version