Home Uncategorized नेताजी सुभाषचन्द्र बोस की जयंती पर चौक से निकला सम्मान मार्च

नेताजी सुभाषचन्द्र बोस की जयंती पर चौक से निकला सम्मान मार्च

0

अयोध्या, 23 जनवरी। नेता जी सुभाष चंद्र बोस की 126 वी जयंती पर सुभाष चंद्र बोस राष्ट्रीय विचार केंद्र के तत्वावधान में चौक घंटाघर से सम्मान मार्च निकाला गया। शहीद स्मारक पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित करने के पश्चात सांसद लल्लू सिंह, विधायक वेदप्रकाश गुप्त एवं विचार केंद्र के अध्यक्ष शक्ति सिंह द्वारा झंडी दिखाकर सम्मान मार्च का शुभारंभ किया गया।
सुभाष चंद्र बोस राष्ट्रीय विचार केंद्र के अध्यक्ष शक्ति सिंह ने कहा कि मुखर्जी आयोग ने पहले ही साबित किया है कि ताइवान प्लेन क्रैश कोई दुर्घटना नहीं हुई है। पाठ्यक्रम से नेताजी की मौत को निकालकर सरकार दुनिया के सामने वास्तविकता लाए। सहकारी बैंक के सभापति धर्मेन्द्र प्रताप सिंह टिल्लू ने कहा कि नेताजी सुभाष चन्द्र बोस का जीवनी सभी भारतीयां के लिए प्रेरणादायक है। उनके विचार आज भी हमारे भीतर उर्जा का संचार कर देते है। जयंती पर उनके सपनों का भारत निर्माण करने का हम सब संकल्प लेते है।
मार्च का नेतृत्व नगर निगम के महापौर ऋषिकेश उपाध्याय, पूर्व उप सभापति बुद्धिपाल प्रजापति, राजेश गौड़, अनुभव जयसवाल, अनिल सिंह, पूर्व विधायक जय शंकर पांडेय दादा, सुप्रीत कपूर, साकेत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर अभय कुमार सिंह, पूर्व प्राचार्य अजय मोहन श्रीवास्तव, अवध इंटरनेशनल के अतुल कुमार सिंह, विकास सिंह देवगढ़, शरद पाठक बाबा, भाजपा के मनोज श्रीवास्तव, आलोक द्विवेदी, रवि सोनकर, संग्राम सिन्हा, आलोक श्रीवास्तव, आनंद गुप्ता दुर्गा पूजा के अध्यक्ष मनोज जायसवाल एवं सह संयोजक गगन जायसवाल,कांग्रेस के राजेंद्र प्रताप सिंह, ओमप्रकाश नाहर, गिरीश पांडे डिप्पुल, अधिवक्ता दिनेश तिवारी आदि ने किया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version