Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या अधिकारी प्रतिदिन जनसुनवाई कर सुनिश्चित करें शिकायतों का त्वरित निस्तारण

अधिकारी प्रतिदिन जनसुनवाई कर सुनिश्चित करें शिकायतों का त्वरित निस्तारण

0

  • नवागत जिलाधिकारी ने ग्रहण किया कार्यभार, गिनाई प्राथमिकताएं


अयोध्या।  नवागत जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने गुरुवार देर शाम कार्यभार ग्रहण कर लिया। शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने  जिले के विकास एवं जनकल्याण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।

उन्होंने बताया कि अयोध्या को विश्व स्तरीय पर्यटन नगरी के रूप में विकसित करना शासन एवं प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसके लिए जनपद में विभिन्न योजनाएं और परियोजनाएं संचालित की जा रही हैं, जिन्हें गुणवत्ता एवं समयबद्धता के साथ पूर्ण कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि आमजन व श्रद्धालुओं को बेहतर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता में शामिल रहेगा। कहा कि पंचकोशी और 14 कोसी मार्ग के चौड़ीकरण का जल्द ही निरीक्षण करेंगे । निर्माण में आ रही को बाधा को दूर कर समयबद्ध परियोजना को पूरा किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाने हेतु सभी विभागीय अधिकारियों को प्रतिदिन प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक कार्यालय में जनसुनवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। शिकायतों का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि वे स्वयं जिले में संचालित परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करेंगे।  अधिकारियों संग कार्य प्रगति की समीक्षा करेंगे। जिससे शासन की मंशा के अनुरूप योजनाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा सके। प्रेस वार्ता के दौरान सीडीओ कृष्ण कुमार सिंह, एडीएम प्रशासन अनिरुद्ध प्रताप सिंह, एडीएम सिटी सलिल कुमार पटेल, सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।


आंधी में मृत परिवारों को दी जा रही है आर्थिक सहायता


गुरुवार की शाम आई आंधी और आकाशीय बिजली से 6 लोगों की मौत हो गई थी। जिलाधिकारी ने बताया की सभी मृत परिवारों को त्वरित रूप से आर्थिक सहायता दी जा रही है। आंधी तूफान के कारण हुई फसलों के नुकसान का सर्वे कराया जा रहा है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version