अयोध्या । जनपद अयोध्या में लगातार डेंगू के मामलों में बढ़ोत्तरी हो रही है। सरकारी से लेकर निजी चिकित्सालय में बड़ी संख्या में मरीज इलाज के लिए आ रहे है। लगातार बढ़ रही मरीजों की संख्या को लेकर लोगो में भय भी व्याप्त हो गया है। कई निजी चिकित्सालय में लगातार डेंगू मरीजों की संख्या बढ़ रही है।
पटेल क्लीनिक हास्पिटल पीआरओ रवीन्द्र कमार ने बताया कि यहां के डाक्टर आशुतोष चौधरी व उनकी टीम डेंगू के मरीजों को 24 घंटे इलाज कर रहा है। रोजाना 40 से 45 मरीज डेंगू के रोजाना आ रहे है। यहां सभी मरीजों को खाने पीने के लिए कीवी बकरी का दूध पपीते का पत्ती तथा नारियल का पानी दिया जा रहा है.और खाने में मूंग की खिचड़ी भी दी जा रही है। उनका कहना है कि जनपद में बढ़े डेंगू के मामले को लेकर पटेल क्लीनिक हॉस्पिटल डेंगू के मरीजों को हर तरीके की सेवा उपलब्ध करा रहा है।