Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या भक्तिपथ में कार्यो की धीमी प्रगति पर पीडब्लूडी निर्माण खण्ड-3 को जारी...

भक्तिपथ में कार्यो की धीमी प्रगति पर पीडब्लूडी निर्माण खण्ड-3 को जारी होगी नोटिस

0
ayodhya samachar

अयोध्या। जिलाधिकारी नितीश कुमार ने राम पथ व भक्ति पथ का स्थलीय निरीक्षण किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने अधिशाषी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग, निर्माण खण्ड 4 को राम पथ के कार्यो में और तेजी लाने के निर्देश दिये। उन्होंने अधिक से अधिक चौनेजों पर पर्याप्त मानव संसाधन व मशीनरी के साथ अलग-अलग टीमें लगाकर युद्धस्तर पर कार्य कराने के निर्देश दिये। साथ ही सभी कार्यस्थलों पर सुरक्षा का विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये। भक्ति पथ के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अधिशाषी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग, निर्माण खण्ड 3 को भी कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने भक्ति पथ के कार्यों की धीमी प्रगति पर अधिशाषी अभियंता पीडब्लूडी निर्माण खण्ड 3 को नोटिस जारी करने के भी निर्देश दिये।
उन्होंने श्रद्वालुओं के आवागमन एवं सुरक्षा तथा निर्माण कार्यों की गुणवत्ता व फिनिशिंग का ध्यान रखने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने नयाघाट से हनुमानगढ़ी तक पैदल भी चलकर विभिन्न कार्यो की प्रगति का जायजा लिया गया तथा सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
इस अवसर पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उपजिलाधिकारी सदर विशाल कुमार, अपर जिलाधिकारी नगर  सलिल पटेल, रेजीडेंट मजिस्ट्रेट संदीप कुमार श्रीवास्तव, कार्यदायी विभागों के अधिशाषी अभियन्तागण भी उपस्थित रहे। इससे पूर्व जिलाधिकारी नितीश कुमार ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर के साथ नया घाट पुलिस चौकी में श्रावण झूला मेला को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत की गयी तैयारियों की जानकारी ली। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने मेला क्षेत्र में साफ सफाई व्यवस्था तथा श्रद्धालुओं के आवागमन की सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित रखने हेतु सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। अधिकारी द्वय ने ड्यूटी पर लगाए गए सभी मजिस्ट्रेट को अपने-अपने पुलिस काउंटरपार्ट्स अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर अपने-अपने दायित्वों का सम्यक निर्वहन गंभीरता के साथ करने के निर्देश दिये। इसी के साथ जिलाधिकारी ने मेला से सम्बंधित अन्य विभागों के अधिकारियों को भी दायित्वों की जिम्मेदारी के साथ निर्वहन करने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उपजिलाधिकारी सदर विशाल कुमार, एडीएम सिटी/मेलाधिकारी  सलिल पटेल, एसपी सिटी, एसपी ग्रामीण, रेजीडेंट मजिस्ट्रेट सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version