अयोध्या। बैसिंह स्थित कान्हा गौशाला का शनिवार को विशेष सचिव परिवहन विभाग एवं नोडल अधिकारी अयोध्या खेमपाल सिंह ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने गौवंशों के संरक्षण एवं देखभाल की व्यवस्थाओं की समीक्षा की और जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
ग्रीष्म ऋतु में गौवंशों को लू व गर्मी से बचाने के लिए अतिरिक्त टीन शेड और पेयजल की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने चूनी, भूसा, चोकर और हरे चारे की सतत उपलब्धता पर भी बल दिया। निरीक्षण के दौरान परिसर की साफ-सफाई, पानी की आपूर्ति और शेड व्यवस्था को लेकर संतोष जताया गया। उन्होंने कहा कि गौवंशों की देखरेख में कोई कोताही नहीं होनी चाहिए और इनकी नियमित निगरानी की जाए। इस मौके पर अपर नगर आयुक्त सुमित कुमार, गौशाला प्रभारी राकेश कुमार वर्मा, पशु चिकित्सक डॉ. रावेंद्र प्रताप सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।