अयोध्या । व्यापार अधिकार मंच के संयोजक भाजपा नेता सुशील जायसवाल का कहना है कि जनसमस्याओं का ठीकरा श्री राम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण के अंतर्गत हो रहे विकास एवं सौंदर्यीकरण पर मत फोडे जिम्मेदार संस्थाएं। आज अयोध्या महानगर क्षेत्र के निवासी श्रद्धालु राहगीर एवं छोटे बड़े व्यापारी रामपथ से लेकर अन्य क्षेत्रों में हो रहे विकास के कार्यों से पूरी तरह प्रभावित है। ठेला खोमचे वाले से लेकर प्रत्येक व्यापारी का जीवन यापन संकट में है। जिला प्रशासन एवं कार्यदायी संस्थाओं को आवागमन को सुचारू रूप से चलाने के लिए व्यवस्था ना देने से सड़कों पर चलना दूभर एवं नगरी क्षेत्र में दिनभर जाम का संकट है । जिससे स्कूली बच्चे, छात्र, नौकरीपेशा व्यक्ति,राहगीर, उपभोक्ता और व्यापारी पूरी तरह से पीड़ित एवं जन जीवन व व्यापार अस्त व्यस्त है । अतः जिला प्रशासन से मांग है कि होने वाले निर्माण क्षेत्र एवं तोड़फोड़ वाले क्षेत्रों पर यातायात सुगम हो दुर्घटना ना हो, निर्माण कार्य अति शीघ्र हो उसकी व्यवस्था अतिशीघ्र दिया जाए, जिससे जनजीवन और व्यापार सुगमता पूर्वक संचालित हो सके, कारोबार भी ज्यादा समय के लिए उन क्षेत्रों का ना प्रभावित हो।
इन अति गंभीर जन समस्याओं के निराकरण के लिए जल्द ही उच्च अधिकारियों से मुलाकात संगठन का प्रतिनिधि मंडल मिलेगा।