अयोध्या। रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के द्वारा नौ दिवसीय श्रीरामजन्मोत्सव की शुरुवात की गयी। नौ दिवसीय जन्मोत्सव के प्रथम दिन 21 किलोमीटर की साईकिलिंग व मैराथन दौड़ फार राम का आयोजन किया गया। दोनो ही प्रतियोगिताओं में हजारों की संख्या में युवक, युवतियां, महिलाए व बुजुर्गो ने प्रतिभाग किया।
दोनो प्रतियोगिताओं का उद्घाटन श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के ट्रस्टी डा अनिल मिश्र व गोपाल ने जिले के वरिष्ठ अिकारियों के साथ श्रीराम ध्वज को लहरा करके किया। जन्मोत्सव में सात दिवसीय प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। जिसमें ओलंपिक खेल भी शामिल है। ट्रस्ट से जुड़े गोपाल का कहना है कार्यक्रम में देश के कोने-कोने से प्रतिभागी शामिल हो रहे है। जिनको ट्रस्ट की तरफ से रुकने खाने की और तमाम सुविधाएं प्रदान की जा रही है। विजयी प्रतिभागियों को प्रोत्साहन के रूप में राशि उपलब्ध कराई जाएगी। वही प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए बुजुर्ग भी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं, बुजुर्गों के साथ-साथ युवतियां भी मैराथन और साइकिल रेस में शामिल हुई है।