Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या जीआईसी के नवागत प्रधानाचार्य ने ग्रहण किया कार्यभार

जीआईसी के नवागत प्रधानाचार्य ने ग्रहण किया कार्यभार

0

अयोध्या। शहर स्थित राजकीय इंटर कालेज में पूर्व प्रधानाचार्य धीरेन्द्र नाथ सिंह के सेवानिवृत्त हो जाने के बाद नवागत प्रधानाचार्य रामनिहोर ने कार्यभार ग्रहण किया। कार्यभार ग्रहण करने से पहले अभ्युदय कोऑर्डिनेटर भोले नाथ प्रसाद के नेतृत्व में अध्यापकों ने नवागत प्रधानाचार्य का मिठाई खिलाकर औऱ बुके देकर भव्य स्वागत किया।
बताया गया कि रामनिहोर वह मूलतः बस्ती जिले के निवासी है.लेकिन उनकी शिक्षा-दीक्षा अयोध्या में हुई है। उन्होंने अपनी जन्मभूमि से ही प्राथमिक शिक्षक के रूप में अपने करियर की शुरुआत की। 2008 से 2016 तक उन्होंने अयोध्या में डायट में प्रवक्ता पद पर तैनात रहे। फिर 2016 से 2019 तक राजकीय विद्यालय बस्ती में प्रधानाचार्य के पद पर तैनात रहे। उसके बाद 2019 से फरवरी 2023 तक उन्होंने राजकीय विद्यालय अयोध्या में उप प्रधानाचार्य के पद पर अपनी सेवाएं दी। वही पूर्व के प्रधानाचार्य के सेवानिवृत्त होने के बाद उन्होंने प्रधानाचार्य का चार्ज ग्रहण किया है। नवागत प्रधानाचार्य रामनिहोर ने बताया कि विद्यालय में छात्रों को अच्छी से अच्छी शिक्षा प्राप्त हो यह हमारी प्राथमिकताओं में एक है।उच्च शिक्षा के साथ-साथ छात्रों खेल प्रतियोगिताओं से भी जोड़ना।इस स्वागत समारोह में मुख्य रूप से अभ्युदय कोऑर्डिनेटर भोले नाथ प्रसाद ,अवध विश्वविद्यालय के सह प्राध्यापक डॉ जितेंद्र कौशल श्रीवास्तव डॉ दीपक वर्मा राजकीय पॉलिटेक्निक के प्रवक्ता इंजीनियर प्रतीक श्रीवास्तव, विवेक श्रीवास्तव, अमित श्रीवास्तव जिंगल बेल स्कूल के शिक्षक युवराज समाज कल्याण विभाग के अधीक्षक प्रदीप कुमार आदि अध्यापक लोग मौजूद रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version