अयोध्या। राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर नगर निगम पांच हजार लोगो के रहने की व्यवस्था करेगा। करीब 1500 टायलेट रामनगरी में लगाए जाएंगे। सफाई के लिए 1500 कर्मचारियां की तैनाती होगी। 150 चेजिंग रुम के साथ जगह- जगह गैस स्टोव हीटर की व्यवस्था होगी।
उक्त जानकारी महापौर गिरीश पति त्रिपाठी ने दी। उन्होंने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर अयोध्या की कोई भी नाली खुली नहीं रहेगी। घाटों की सफाई के लिए पिकर मशीन, स्वीपिंग व प्रेशर मशीन की खरीददारी होगी। कूड़े के निस्तारण के लिए 102.52 लाख की लागत से एमआरएफ सेंटर का निर्माण किया जा रहा है। प्रकाश की व्यवस्था के लिए डेकोरेटिव पोल लगाए जा रहे है।