Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या छात्राओं को महापौर ने किया टैबलेट का वितरण

छात्राओं को महापौर ने किया टैबलेट का वितरण

0

अयोध्या। स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत टैबलेट वितरण समारोह एएनएम ट्रेनिंग सेंटर दर्शन नगर में किया गया। समारोह का उद्घाटन महापौर गिरीश पति त्रिपाठी ने किया। ए एन एम ट्रेनिंग सेंटर की छात्राओं ने सरस्वती वंदना की। इसके पश्चात् महापौर ने ए एन एम ट्रेनिंग सेंटर की छात्राओं को टैबलेट वितरित किया। कार्यक्रम में अपर निदेशक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डॉ ए पी भार्गव , मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ पुष्पेंद्र कुमार उपस्थिति थे। कार्यक्रम के समापन में महापौर ने छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की साथ सभी को मन लगाकर अपने कार्य करने को कहा।

समारोह में नगर स्वास्थ अधिकारी डॉ राममणि शुक्ला, नोडल अर्बन डॉ वी पी त्रिपाठी, डीएचइ आईंओ डी पी सिंह, एन एम ट्रेनिंग सेंटर की पीएचएन ट्यूटर ऋतु सिंह, दीपिका यादव,साक्षी मिश्रा अवधेश कुमार एवं एएनएम ट्रेनिंग सेंटर के कर्मचारी साथ ही प्रथम एवं द्वितीय वर्ष की छात्राओं उपस्थित थी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version