अयोध्या। नगर निगम के महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी ने अपने कार्यकाल की शुरुवात 100 दिन की कार्ययोजना बनाकर की थी। कार्ययोजना में जलभराव से शहर को निजात दिलाना प्राथमिकताओं में था। नगर निगम ने इसको लेकर व्यापक प्लान बनाते हुए कार्य प्रारम्भ किया। वर्तमान में स्वच्छता को लेकर कंट्रोल रुप की स्थापना की है। जीपीएस के आधार पर वाहनों की ट्रैकिंग की व्यवस्था इसमें शामिल है।
