Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या मसौधा में हुआ सांसद खेल प्रतियोगिता का आयोजन

मसौधा में हुआ सांसद खेल प्रतियोगिता का आयोजन

0

अयोध्या। दो दिवसीय सांसद खेल प्रतियोगिता विकासखंड मसौधा का आयोजन डॉ भीमराव अंबेडकर अंर्तराष्ट्रीय स्टेडियम ढाभासेमर में किया गया। प्रतियोगिता की शुरूवात कबड्डी संघ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के कर किया। प्रतियोगिता में 100 ,200, 800 व 1500 मी. की दौड़, कबड्डी, खो-खो, वॉलीबॉल का अयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न ग्राम सभा व विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा किया गया।
100 मी. दौड़ बालक वर्ग में रेहान प्रथम शिवा यादव द्वितीय साजिद तृतीय, बालिका वर्ग में काजल मिश्रा प्रथम, आयुष्मान द्वितीय, रिमझिम सिंह तृतीय स्थान पर रहे। 200 मीटर दौड़ बालक वर्ग में देवांश प्रताप सिंह प्रथम, द्वितीय अभय शर्मा, तृतीय प्रिंस यादव व बालिका वर्ग में प्रथम अंश मौर्य, द्वितीय आरजू, तृतीय रिमझिम सिंह रहीं। 800 मी. दौड़ बालक वर्ग में अभय शर्मा प्रथम, मुकेश शर्मा द्वितीय, तृतीय सूरज कनौजिया, बालिका वर्ग में प्रथम रिमझिम सिंह, द्वितीय अक्षर पटेल, 1500 मीटर बालक वर्ग में प्रथम सूरज कुमार द्वितीय मुकेश शर्मा तृतीय समीर खान बालिका वर्ग में प्रथम रिमझिम सिंह द्वितीय शिखा वर्मा तृतीय पलक वर्मा रहीं। 400 मीटर दौड़ में देवांश प्रताप सिंह प्रथम, हरिओम द्वितीय, अमन यादव तृतीय, बालिका वर्ग में अंशिका मौर्य प्रथम, सौम्या पटेल द्वितीय, कोमल यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कबड्डी बालक वर्ग में नजरपुर व बालिका वर्ग में शिवदासपुर की टीम विजेता रही। खो-खो बालक वर्ग में आईएमए मोती नगर विजेता रही। वॉलीबॉल बालक वर्ग में मोती नगर ने मैच जीता।
प्रतियोगिता का समापन जिलाधिकारी अयोध्या नीतीश कुमार द्वारा विजयी बच्चों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर कर किया गया। इस दौरान बेसिक शिक्षा विभाग की तरफ से महेंद्र यादव, धीरज शुक्ला, रामशंकर अमिताभ सिंह ,अखिलेश तिवारी, हरकिशन निषाद, अखंड प्रताप सिंह, बृजेश शर्मा, विकास मिश्रा, विनोद यादव, अख्तर अहमद, पूजा सिंह, नंदनी गौतम, रजनी जयसवाल, पदमा मौर्य, नीलम, दीपिका शर्मा, मीनू चौधरी, शालिनी पांडे, अख्तर बानो, आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version