Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या 200 से ज्यादा दिव्यांग जनों को सहायक उपकरण हेतु किया गया चिन्हित

200 से ज्यादा दिव्यांग जनों को सहायक उपकरण हेतु किया गया चिन्हित

0

अयोध्या। समेकित क्षेत्रीय कौशल विकास पुनर्वास एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण केंद्र (सीआरसी) लखनऊ एवं समेकित क्षेत्रीय कौशल विकास पुनर्वास एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण केंद्र (सीआरसी) गोरखपुर के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय दिव्यांगजन सहायक उपकरण वितरण आकलन शिविर का आयोजन राजकीय इंटर कॉलेज, दालमंडी, फतेहगंज- अयोध्या में आयोजित किया गया। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य दिव्यांग जनों का उपकरण वितरण हेतु चिन्हीकरण करने के उद्देश्य से किया गया। निदेशक डा रमेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि इस शिविर में आए हुए सभी दिव्यांगजनों को किस- किस सहायक उपकरण की आवश्यकता है उनको विषय विशेषज्ञों ने उसे मौके पर ही चिन्हित तथा सूचीबद्ध किया। इस शिविर में आए हुए सभी दिव्यांगजनों को 14 जनवरीको एक बड़े सहायक उपकरण वितरण शिविर में चिन्हित सहायक उपकरणों को उपलब्ध कराया जाएगा। कार्यक्रम में लगभग 200 से ज्यादा दिव्यांग जनों को सहायक उपकरण हेतु चिन्हित किया गया। इस शिविर में सीआरसी गोरखपुर एवं सीआरसी लखनऊ के विषय विशेषज्ञों ने अपना योगदान दिया। शिविर में आये सभी दिव्यांग जनों के प्रति एवं कार्यक्रम की सफलता हेतु रेजिडेंट कोऑर्डिनेटर नीरज मधुकर ने आभार प्रकट किया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version