अयोध्या। सोलर प्रोत्साहन व समाधान केन्द्र का विधायक वेद प्रकाश गुप्ता व भाजपा प्रवक्कता संजय चौधरी ने फीता काटकर उद्घाटन किया। महिला अस्पताल रोड रिकाबगंज के पास सोलर प्रोत्साहन समाधान केन्द्र की शुरुआत हुई है। विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने बताया कि सूर्यवंश की राजधानी अयोध्या को बीजेपी सरकार सोलर सिटी बनाने की मुहिम में जुटी है। हर घर सोलर अभियान के तहत अपने घरों की छतों पर सोलर लगाने वाले लोगो को केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार भारी सब्सिडी मुहैय्या करा रही है।
उन्होने बताया कि सोलर प्रोत्साहन व समाधान केंद्र की स्थापना की गई। जिससे हर घर सोलर योजना मे सब्सिडी व अन्य जानकारी लोगो को आसानी से मिल सके और लोग इस योजना का लाभ उठा सके। यूपी नेडा द्वारा सोलर सब्सिडी के लिए सूचीबद्ध जगनलाइट कंपनी के एमडी पराग मिश्र ने कहा कि अप फ्रंट सब्सिडी धनराशि को घटाकर इच्छुक लोग सोलर पैनल लगवा सकते है। सोलर सलाहकार कुलदीप गुप्त ने बताया कि ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम के तहत आप अपने विद्युत बिल को काफी हद तक कम कर सकते है और अपने घरों के छत पर सोलर के ज़रिए विद्युत उत्पादन करके सरकार को बेच भी सकते है।