Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या सीबीएसई के रिजल्ट में मेधावियों ने लहराया परचम

सीबीएसई के रिजल्ट में मेधावियों ने लहराया परचम

0

अयोध्या। सीबीएसई बोर्ड का कक्षा 10 वीं व 12वीं परीक्षा का रिजल्ट आज जारी कर दिया है। जनपद में कई छात्र-छात्राओं ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किया। परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद विद्यालय पहुंचे छात्र-छात्राओं को अध्यापकों ने लड्डू खिला कर उज्जवल भविष्य की कामना की।


शत प्रतिशत रहा फैजाबाद पब्लिक स्कूल का रिजल्ट


फैज़ाबाद पब्लिक स्कूल का परीक्षाफल शत-प्रतिशत रहा। कक्षा दसवीं में मानस पाठक 95 प्रतिशत प्राप्त संचय श्रीवास्तव 94.5 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान एवं निलेश श्रीवास्तव 93.67 प्रतिशत प्राप्त कर तृतीय स्थान पर, प्रियांशु त्रिपाठी 92.8 प्रतिशत चतुर्थ स्थान पर, रेहान हसन 91 प्रतिशत पांचवे स्थान पर, क्षितिज शुक्ला 89.3 प्रतिशत छठवें स्थान पर रहे। कक्षा बारहवीं में मोहम्मद युसूफ 90 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर एवं आस्था गुप्ता 88 प्रतिशत द्वितीय स्थान पर एवं जिशा अंसारी 86 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पर, वर्तिका तिवारी 83.83 प्रतिशत अंक प्राप्त कर चतुर्थ स्थान पर, शाहीन बानों 83.67 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पांचवें स्थान पर, शुभांगी मिश्रा 82.50 प्रतिशत अंक प्राप्त कर छठवें स्थान पर, अभय सिंह 81.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सतवें स्थान पर रहें। इस दौरान विद्यालय प्रबंधक उमर मुस्तफा खान व प्रधानाचार्य राजबल्लभ श्रीवास्तव के द्वारा 10 वीं और 12 वीं मे शत प्रतिशत परीक्षा फल आने पर उन्होंने सभी छात्र छात्राओं को लड्डू खिलाकर बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर विद्यालय की अध्यक्ष ज़रीना खान, प्रबंधक उमर मुस्तफा खान, प्रधानाचार्य राजबल्लभ श्रीवास्तव, संयोजिका सदफ खान आदि विद्यालय के स्टाफ लोग मौजूद रहे।


उदया पब्लिक स्कूल के 8 विद्यार्थीयों प्राप्त किया 95 प्रतिशत से अधिक अंक



उदया पब्लिक स्कूल के बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया।वही स्कूल के मैथ्स ग्रुप के आदित्य केवलानी व स्तुति गुप्ता ने 96.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। औऱ 8 बच्चों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक एवं 41 बच्चों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किया है। स्कूल की छात्र-छात्राओं मे अंजली, आदित्य राज ,काव्या सिंह, दीपक मनवाणी ,सुभाष, कृष्ण नाथ ,अनुभव सिंह, देवांशु यादव, वंशिका, स्नेहा, 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए।इस दौरान विद्यालय प्रबंधक व प्रधानाचार्य जिवेंद्र सिंह के द्वारा शत प्रतिशत परीक्षा फल आने पर उन्होंने सभी छात्र छात्राओं को लड्डू खिलाकर बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया। इस मौके पर विद्यालय के अध्यापक गण और छात्र-छात्राओं के माता-पिता मौजूद रहे।

 


अयोध्या एकेडमी के मेधावियों ने सीबीएसई के विद्यार्थियों ने लहराया परचम


आज सीबीएसई बोर्ड सत्र 2022 23 का हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट का परिणाम काफी इंतजार के बाद परिणाम जारी हुआ। विद्यालय का परिणाम शत प्रतिशत रहा। इंटरमीडिएट में वाणिज्य वर्ग की छात्रा अनन्या मिश्रा ने 90.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान रहीं। इसी प्रकार विज्ञान वर्ग में गौरी श्रीवास्तव 87.2 प्रतिशत, शिवानी गौतम 86.6 प्रतिशत आनंद कुमार एवं सानिध्य पांडे जी 85.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए साथ ही हाई स्कूल के परीक्षा में आर्यन प्रजापति ने 93.6 प्रतिशत अंक अर्जित कर प्रथम स्थान पर रहे अनन्या वर्मा 93.4 अभय अग्रहरी 92 प्रतिशत अंक एवं संध्या तिवारी 90 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय एवं जिले का सम्मान बढ़ाया। इंटरमीडिएट में रिया अग्रहरी, श्रेया सिंह, अवनीश पांडे, जिया हुसैन, रवि कुमार, रितिका मौर्या, अभिषेक उपाध्याय, आयुष गौड़, आयुष कौशल, देवांशी मिश्रा, का भी शानदार परिणाम रहा। हाई स्कूल में अंशिका द्विवेदी, अनुराग यादव, अश्वनी मिश्रा, अंश कुमार वर्मा, तनु वर्मा, शिवांगी अग्रहरी, तृप्ति जयसवाल, नेहा चौहान, रूपांती यादव, अक्षत आदि छात्र-छात्राओं का परिणाम बहुत ही शानदार रहा।
विद्यालय के प्रबंधक विद्यालय के प्रबंधक श्री प्रदीप तिवारी ने सभी सफल छात्र-छात्राओं का माल्यार्पण कर एवं मिष्ठान खिलाकर उनका उत्साहवर्धन कर शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती सौम्या, उप प्रधानाचार्य श्री जीतेंद्र कुमार, गौरी द्विवेदी, जी डी तिवारी, एवं वरिष्ठ अध्यापक शिशिर मिश्रा, मृत्युंजय मिश्रा, भूपेंद्र सिंह, यश वर्मा, अर्जुन गुप्ता, अभिषेक श्रीवास्तव, रेणुका चतुर्वेदी, खुशबू पांडे, आदि उपस्थित रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version