Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर मेरी माटी, मेरा देश अमृत कलश यात्रा कार्यक्रम के संबंध में आयोजित...

मेरी माटी, मेरा देश अमृत कलश यात्रा कार्यक्रम के संबंध में आयोजित हुई बैठक

0

अंबेडकर नगर। जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन की उपस्थिति में मेरी माटी ,मेरा देश कार्यक्रम के आयोजन के सम्बन्ध में बैठक आयोजित किया गया। आजादी का अमृत महोत्सव, योजना अंतर्गत प्रदेश में, मेरी माटी मेरा देश- अमृत कलश यात्रा ग्रामीण क्षेत्रों में 11 सितंबर से 30 सितंबर तक कार्यक्रम, ब्लॉक स्तर पर एक अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक कार्यक्रम तथा जिला मुख्यालय पर 13 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक कार्यक्रम आयोजित किया जाए। 27 अक्टूबर  को प्रदेश की राजधानी लखनऊ में राज्य स्तरीय कार्यक्रम अमृत वाटिका में आयोजित किया जाएगा। 30 अक्टूबर को नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जनपद में इस आयोजन को सफल बनाने के लिए जिलाधिकारी ने कार्यक्रम की रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा करते हुए इस कार्यक्रम को उत्सव के रूप में मनाए जाने हेतु सभी संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु अधिकारियों की लिखित रूप से ड्यूटी लगाने के लिए निर्देशित किया।जिलाधिकारी ने डीपीआरओ को निर्देशित करते हुए कहा कि इस पूरे कार्यक्रम में ग्राम पंचायत की प्रमुख भूमिका है इसलिए सभी सचिव, लेखपाल, ग्राम विकास अधिकारी एवं आशा आदि की मीटिंग अवश्य करा ली जाए और सब को इस कार्यक्रम के बारे में अच्छे से ब्रीफ कर दिया जाए।जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधानों तथा आमजनमानस को भी इस कार्यक्रम में जोड़ने हेतु प्रेरित कि इसमें किसी भी स्तर पर शिथिलता न बरती जाए।मुख्य विकास अधिकारी ने बताया  कि ग्राम पंचायत स्तर पर होने वाले कार्यक्रम अमृत सरोवर के स्थल पर किए जायेंगे। विद्यालयो के प्रार्थना के बाद माटी गायन, सेल्फी विद पंच प्रण, जिलेवार पुरस्कार वितरण, लक्ष्य के सापेक्ष उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले ग्राम पंचायतों/ नगर पंचायतो को पुरस्कृत करना, स्लोगन/ निबंध लेखन प्रतियोगिता, एनसीसी, एनएसएस , एन वाई के एवं स्वयं सेवी संगठनों द्वारा अमृत कलश यात्रा का कार्यक्रम किया जाय। स्कूल एवं कॉलेज में मेरी माटी मेरा देश को समर्पित विशेष सभाए आयोजित की जाएगी। छात्र और शिक्षक पंच प्राण प्रतिज्ञा लेंगे, सेल्फी अपलोड करेंगे। वीरों का सम्मान एवं अभिनंदन। इसके बढ़ाने के लिए स्थानीय स्कूलो और कालोनियों में कार्यक्रम आयोजित किए जा सकते हैं।

     पंचायत स्तर के कार्यक्रमों में सिला फलकम, पंच प्रण प्रतिज्ञा और सेल्फी वसुधा बंदन, वीरों का बंदन और ध्वजारोहण और राष्ट्रीयगान शामिल है। सभी एकत्रित होकर कार्यक्रम के दौरान जनभागीदारी करने वाले समस्त व्यक्तियों को प्रत्येक घर से मुट्ठीभर मिट्टी अथवा चुटकी भर अक्षत(चावल) में लेकर पंचप्रण दिलाया जाए। बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, उप जिलाधिकारी, खंड विकास अधिकारी तथा संबंधित विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version