Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर सड़कों के गड्ढे, गड्ढा मुक्त अभियान को दिखा रहे हैं आइना

सड़कों के गड्ढे, गड्ढा मुक्त अभियान को दिखा रहे हैं आइना

0

◆ आरसीसी सड़कों के निर्माण सामग्री की गुणवत्ता पर भी उठ रहे हैं सवाल


बसखारी अम्बेडकर नगर। सरकार के गड्ढा मुक्त सड़क अभियान को क्षेत्र की कुछ सड़के आइना दिखा रही हैं। सरकार के लाख प्रयास के बावजूद भी जिम्मेदारो की लापरवाही के चलते क्षेत्र की सड़के गड्ढा मुक्त नहीं हो पा रही है। सड़कों पर गड्ढे सरकार की गड्ढा मुक्त अभियान की मनसा को पलीता तो‌ लगा ही रहे है साथ ही दुर्घटनाओं का शबाब भी बन रहें है। हल्की भी बरसात में इन गढ्डों में जल भराव होने के कारण राहगीर इसमें गिरकर अक्सर‌ घायल होते रहते हैं। विभिन्न बाजारों में बन रही आरसीसी सड़कों की निर्माण सामग्री गुणवत्ता विहीन बताई जा रही है। आरसीसी सड़कों के निर्माण में गुणवत्ता विहीन सामग्री के प्रयोग होने के चलते यह सड़के एक तरफ बनती हैं तो दूसरी तरफ टूटने लगती हैं। इससे भी बद्तर स्थिति लिंक मार्गो की है। बसखारी क्षेत्र के मसडा़ बाजार से रामपुर बंजराहा टांडा मार्ग, शुकुल बाजार से इंदईपुर मार्ग, शुकुल बाजार से मड़ाहरा मार्ग, बसखारी से टांडा हंसवर को जोड़ने वाले आदि कई  लिंक मार्गो की स्थिति का अवलोकन करने पर पता ही नहीं चलता की गढ़्डे में सड़क है या सड़क में गड्ढे हैं। सड़कों पर व्याप्त गड्ढो को लेकर जहां जिम्मेदार विभागीय अधिकारी लापरवाह बने हुए हैं ।वहीं आए दिन ये गड्ढे दुर्घटनाओं का शबाब भी बन रहें हैं। सड़कों के गड्ढे लोगों के लिए उस समय और मुसीबत बन जाते हैं जब हल्की सी भी बारिश में इनमें जल भर जाता है। और लोग इसमें गिरकर दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं। सड़कों में हो रहे गढ्डों को लेकर सड़क निर्माण की गुणवत्ता पर भी स्थानीय लोगों के द्वारा अक्सर ही सवाल उठाए जाते हैं। लोगों के द्वारा उठाए गए सवाल  जब खबरों की सुर्खियां बनते हैं तो जिम्मेदार अधिकारी आनन फानन में जांच के नाम‌ पर‌ खाना पूर्ति कर चले जाते हैं। चर्चा यह भी है कि सड़क निर्माण के गुणवत्ता की जांच करने वाले अधिकारी जांच के नाम पर अवैध धन उगाही कर अपने कर्तव्यों की इतिश्री कर लेते हैं।जिससे सड़कों के टूटकर उनमें गड्ढे बनने का क्रम जारी रहता है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version