अयोध्या। भाजपा मेयर प्रत्याशी महंत गिरीश पति त्रिपाठी ने बुद्ध पूर्णिमा पर आयोजित कार्यक्रमों में शिरकत की। वहीं विभिन्न समाज के मंदिरों में समारोह पूर्वक उनका स्वागत किया गया। भाजपा महापौर प्रत्याशी को हनुमान कुंड वार्ड के गुरु रविदास मंदिर, हनुमान कुंड में आयोजित कार्यक्रम में कोरी समाज मंदिर ,पासी समाज मंदिर, धोबी समाज मंदिर के महंत बनवारी पंत, घनश्याम पंत दिवाकर, राम दिनेश दास, छतर दास, दिनेश दास एवं नौमेश दास तथा अन्य समाज मंदिर के महंतों ने समर्थन दिया है।
