अयोध्या। देवकाली स्थित यूको बैंक अचंल कार्यालय में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। प्रेस वार्ता को बैंक के प्रबंध निदेशक व सीईओ अश्वनी कुमार ने वर्चुअली सम्बोधित किया। इस दौरान उन्होंने बैंक के वार्षिक वित्तीय परिणाम के बारे में जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष बैंक का व्यवसाय 9.50 प्रतिशत बढ़ा है। बैंक के एनपीए में कमी आई है। ऋण जमा अनुपात बढ़ा है। जमा राशि 5.33 प्रतिशत बढ़ा है। उन्होंने बताया कि प्रति कर्मचारी व्यवसाय में वृद्धि हुई है। पिछले वर्ष यह 18.90 करोड़ था जो बढ़ कर 20.93 करोड़ हो गया है। पिछले वित्तीय वर्ष में परिचालन लाभ 5.43 प्रतिशत बढ़ा है। इसके साथ ही अंचल प्रमुख मिलन दुबे ने बताया कि हमारे बैंक में ग्राहकों को हर तरह की सुविधा दी जा रही है, बैंक से मिलने वाले विभिन्न लाभो के प्रति ग्राहकों को जागरूक किया जा रहा है। शहर में हमारी कई शाखा खुल चुकी है, और कुछ शाखा भी जल्द ही खुलने वाली है। इस अवसर पर नीरज सचांन, विक्रांत त्यागी, मनोज सिंह सहित बैंक के और भी अधिकारी मौजूद रहे।