Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या वालीबॉल में पाकड़पुर खो-खो में मांझगांव रहा विजेता

वालीबॉल में पाकड़पुर खो-खो में मांझगांव रहा विजेता

0

मिल्कीपुर, अयोध्या। विकासखंड मुख्यालय स्थित मिनी स्टेडियम में चल रही दो दिवसीय सांसद खेल प्रतियोगिता के अंतिम दिन रविवार को वालीबाल, खो-खो व कबड्डी के फाइनल मुकाबले खेले गए। मुख्य अतिथि सांसद लल्लू सिंह व कबड्डी संघ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह ने विजेता उपविजेता टीमों को प्रमाण पत्र प्रदान किया।
मुख्य अतिथि सांसद लल्लू सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री की सोच है कि सांसद खेल प्रतियोगिता के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाएं भी निखर कर राष्ट्रीय स्तर तक की प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करें। उन्होंने कहा कि खेलों से जुड़ने पर जहां एक और आपसी सद्भावना बढ़ती है वहीं विकार भी दूर होते हैं। खेल प्रतियोगिता में वालीबॉल का फाइनल मुकाबला पाकड़पुर व आचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय के बीच खेला गया। जिसे पाकड़पुर की टीम ने जीता। बालिका वर्ग की कबड्डी का फाइनल मुकाबला कंपोजिट विद्यालय मांझगांव व कंपोजिट विद्यालय खंडासा के मध्य खेला गया। जिसमें कंपोजिट विद्यालय खंडासा की बालिकाओं ने बाजी मारी। बालक वर्ग की कबड्डी का फाइनल मुकाबला चकवारा व पाकड़पुर के बीच खेला गया। वर्षा से बाधित इस खेल में संयुक्त रूप से दोनों टीमों को विजेता घोषित किया गया। बालक एवं बालिका वर्ग की खो-खो प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला मांझगांव व खंडासा की टीमों के बीच खेला गया। जिसमें बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए दोनों वर्गों का फाइनल मुकाबला मांझगांव की टीम ने जीता। कबड्डी में विकासखंड की 45 टीमों, वालीबाल में 14 टीमों तथा खो-खो में 8 टीमों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि पवन सिंह, अमानीगंज की खेल समिति के अध्यक्ष अरविंद पांडे, सांसद प्रतिनिधि जनार्दन मौर्य, वरिष्ठ भाजपा नेता चंद्रबली सिंह, जिला पंचायत सदस्य बबलू पासी, शीतला बाजपेई, विजय कुमार उपाध्याय, रन बहादुर सिंह, अमर बहादुर सिंह उत्तम, शंभू सिंह, उमानाथ पाण्डेय, बंशीधर शर्मा, देवेंद्र सिंह, सियाराम रावत, महेंद्र सिंह, कुंवर बहादुर मिश्र,काशीराम पांडे,जितेंद्र सिंह,बबलू सिंह, ब्रह्म प्रकाश शुक्ला,मण्डल महामंत्री सर्वेश तिवारी,अखण्ड पाण्डेय,अजय सिंह, हरिओम पाण्डेय,सुधाकर सिंह ,अमर प्रताप सिंह सहित खेल प्रेमी व खिलाड़ी मौजूद रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version