Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या रामनगरी के प्रमुख मार्गों का फूलों से होगा सौर्न्दयीकरण

रामनगरी के प्रमुख मार्गों का फूलों से होगा सौर्न्दयीकरण

0

◆ रामपथ पर पड़ने वाले सरकार आवास में अधिकारी लगवाएं बोगनवेलिया के पौधे – मंडलायुक्त


◆ गुप्तार घाट तथा अयोध्या-अम्बेडकर नगर मार्ग पर भी लगेंगे बोगन वेलिया के पौधे


अयोध्या। रामनगरी के विभिन्न कॉरिडोरों को फूलों से सजाने के पहल मंडलायुक्त गौरव दयाल ने की है। रामपथ सहित प्रमुख पथों पर सरकारी आवास तथा सरकारी कार्यालयों के प्रभारियों के साथ बैठक की। बैठक में मंडलायुक्त ने सभी सम्बंधित अधिकारियों से कहा कि जिन-जिन अधिकारियों के आवास या कार्यालय रामपथ सहित अन्य पथों के किनारे स्थित है वे सभी अपने कार्यालय के परिसर में तथा बाउण्ड्री के अन्दर पथ के किनारे विभिन्न रंगों वाले बोगनवेलिया के पौधे लगवाये ताकि बड़े होने पर बाउंड्री वाल पर अच्छा दृश्य दिखे।

उन्होंने बताया कि ये बोगनवेलिया के पौधे कठोर होते है जिन्हें कोई जानवर नही खाते है और इनकी ज्यादा रखरखाव की भी जरूरत नही होती है इनमे 07 से 08 माह में फूल आने लगते है।

उन्होंने गुप्तारघाट के आसपास की सड़कों तथा अकबरपुर बसखारी मार्ग के मीडियन में भी बोगनवेलिया के पौधे लगाने के निर्देश दिये। मण्डलायुक्त ने अयोध्या में स्थित सभी सरकारी भवनों के परिसर में बोगनवेलिया के पौधे लगाने के लिए कहा तथा विभिन्न पथों के किनारे स्थित अयोध्यावासियों के आवास के बाउन्ड्रीवाल के अन्दर बोगनवेलिया सहित अन्य सजावटी फूलों को लगाने की अपील की।

उन्होंने कहा कि इससे अयोध्या आने वाले यात्रियों को अयोध्या की खूबसूरती देखने को मिलेगी। उन्होंने सरकारी कार्यालयों तथा आवासों के बाउंड्रीवाल के अन्दर बोगनवेलिया के पौधे लगवाने के लिए संबंधित से समन्वय करने हेतु अपर आयुक्त न्यायिक राजेन्द्र प्रसाद त्रिपाठी को नोडल अधिकारी बनाया है। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज, डीएफओ प्रणव जैन, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अनिरुद्ध प्रताप सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर सलिल कुमार पटेल, पुलिस अधीक्षक नगर मधुबन कुमार सिंह सहित सभी सम्बंधित अधिकारी एवं पीडब्लूडी, नगर निगम के सम्बंधित अधिकारी उपस्थित थे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version