◆ चार जोन में बांटा गया है मेला क्षेत्र, सभी में जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट की होगी तैनाती
◆ भारी संख्या में श्रद्धालुओं के महाकुम्भ के दौरान अयोध्या आने की उम्मीदें
अयोध्या। महाकुम्भ के दौरान भारी संख्या में श्रद्धालुओं के अयोध्या आने की उम्मीद है। मकर संक्रांन्त व बसंत पंचमी मेले का आयोजन भी इसी दौरान होना है। व्यवस्थाओं को लेकर प्रशासनिक तैयारी की जा रही है। मजिस्ट्रेटों की इसके लिए तैनाती की गई है। मेला क्षेत्र को चार जोन में बांटा गया है। हर जोन में जोन मे जोनल मजिस्ट्रेट व सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है।
जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने बताया कि महाकुम्भ मेला 13 जनवरी से शुरु होकर 26 फरवरी को सम्पन्न होगा। जिसमें 14 जनवरी को मकर संक्रान्ति पर शाही स्नान 29 जनवरी को मौनी अमावस्याए तीन फरवरी को बसंत पंचमीए 12 फरवरी को माघी पूर्णिमाए 26 फरवरी को महाशिवरात्रि है। इस दिन प्रयागराज में देश.विदेश से करोड़ो श्रद्धालु संगम स्नान में सम्मिलित होंगे। संगम स्नान के पश्चात लाखों श्रद्धालुओं द्वारा धर्मनगरी अयोध्या में भी सरयू नदी में स्नान कर विभिन्न मठ मंदिरों में दर्शन.पूजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि अयोध्या का प्रान्तीयकृत मकर संक्रान्ति मेला 12 से 16 जनवरी तकए बसंत पंचमी मेला एक से पांच फरवरी के मध्य सम्पन्न होगा। इन मेलों में प्रशासनिक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों की ड्यूटी मजिस्ट्रेट के रुप में लगाई गई है।
डीएम ने बताया कि अयोध्या मेला व्यवस्था को चार जोन में बांटा गया है। प्रथम घाट जोन का सुपर जोनल मजिस्ट्रेट शशिकान्त शुक्ला उप संचालक चकबंदी व राम प्रसाद त्रिपाठी डिप्टी कलेक्टर को बनाया गया है। इनके साथ में चार सेक्टर मजिस्ट्रेट को तैनात किया गया है। जोन द्वितीय नागेश्वरनाथ का सुपर जोनल मजिस्ट्रेट महेन्द्र देव जिला विकास अधिकारी व जोनल मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार डिप्टी कलेक्टर को बनाया गया है तथा इनके साथ पांच सेक्टर मजिस्ट्रेट को तैनात किया गया है। जोन तृतीय हनुमानगढ़ी का सुपर जोनल मजिस्ट्रेट सतीश कुमार त्रिपाठी मुख्य राजस्व अधिकारी व जोनल मजिस्ट्रेट मनोज कुमार सिंह बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी को बनाया गया है तथा इनके साथ पांच सेक्टर मजिस्ट्रेट को तैनात किया गया है। जोन चतुर्थ कनक भवन का सुपर जोनल मजिस्ट्रेट अंशिका दीक्षित डिप्टी कलेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट आरपी यादव उप निदेशक पर्यटन को बनाया गया है तथा इनके साथ चार सेक्टर मजिस्ट्रेट को तैनात किया गया है।