अयोध्या। लखनऊ हाईवे स्थित रोजागांव ओवरब्रिज में रविवार की सुबह करीब साढ़े चार बजे एक एलपीजी गैस टैंकर में आग लग गई। मामले की गम्भीरता को देखते हुए प्रशासन हाईवे पर वाहनों का आवागमन रोक दिया। आग पर काबू प्राप्त करने का प्रयास प्रारम्भ हुआ। फोम टेडर के द्वारा आग पर काबू प्राप्त कर लिया गया। हाईवें पर लोगो का जमावड़ा घटना को देखने के लिए लगा रहा।
