◆ वैदिक मंत्रोचार के बीच क्षत्रिय बोर्डिंग में अतिथि गृह का सांसद ने किया शिलान्यास
◆ विभिन्न समुदायों के महापुरूषों की प्रतिमाएं लगाने का दिया सुझाव
अयोध्या। शहर में लालबाग स्थित क्षत्रिय बोर्डिंग हाउस आने वाले समय में वसुधैव कुटुम्बकम के भाव से समाज को जोड़ने का कार्य करेगा। भेदभाव रहित व सबको साथ लेकर चलने की रामायण से मिली शिक्षा यहां लगी प्रतिमाओं के दर्शनोपरान्त और व्यापकता से हमारे भीतर समाहित होगी। सांसद लल्लू सिंह ने क्षत्रिय बोर्डिंग में महाराणा प्रताप अतिथि ग्रह का वैदिक मंत्रोंचार के बीच शिलान्यास किया। हवन पूजन के उपरान्त उन्होने अतिथि गृह निर्माण के लिए पहली ईट रखी।
