अंबेडकर नगर। अक्षय तृतीया को भगवान विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुराम जी के जन्म उत्सव को यादवपुर गांव में धूमधाम से मनाया गया। बता दें कि यादवपुर ब्राह्मण समाज के युवाओं ने इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और यथाशक्ति योगदान देकर कार्यक्रम को सफल बनाया। वही यादव पुर ग्राम सभा में स्थित श्री विघ्न हरण हनुमान मंदिर पर शाम को भव्य भंडारे का भी आयोजन हुआ, जिसमें समस्त ग्रामवासी सम्मिलित हुए और भगवान परशुराम के प्रसाद को ग्रहण किए मौके पर यादवपुर के युवाओं द्वारा एक शोभायात्रा का भी आयोजन हुआ था जो यादवपुर ग्राम सभा से लेकर भगवानपुर गांव तक की थी। इस यात्रा में युवाओं ने पदयात्रा भी की शोभा यात्रा शांत पूर्ण ढंग से संपन्न भी हुई। इस कार्यक्रम के दौरान ब्राह्मण युवाओं में एक अलग ही जोश देखने को मिला युवाओं ने कहा कि अगली बार इस कार्यक्रम को और भी भव्य तरीके से मनाया जाएगा। इस कार्यक्रम में अविनाश पांडे, दिव्यांश पांडे,रोहित पांडे, विशाल पांडे, सत्यम पांडे, सुंदरम पांडे, मंगलम पांडे, नवीन पांडे, अमित पांडे (ग्राम प्रधान यादवपुर) आदर्श पांडे,रविषेक पांडे, उज्जवल पांडे, रितेश पांडे अमर पांडे, अनूप पांडे, अंकित पांडे, रविंद्र पांडे रवि पांडे, आलोक पांडे, शिवम पांडे, बृज भूषण पांडे, विवेक पांडे, रोशन पांडे ,शिशिर पांडे, राजेश शुक्ला, सुमित शुक्ला, विकास शुक्ला, अभय पांडे, राहुल पांडे, संदीप पांडे, विक्रांत पांडे, नीरज पांडे, विपिन पांडे, श्री राम पांडे, एवं समस्त ब्राम्हण समाज सम्मिलित रहा।