◆ लगभग 300 स्थानों पर आगामी 23 और 24 सितंबर से पूजा हो जाएगी शुरु
अयोध्या। गणेश चतुर्थी पर जिलें में आस्था, श्रद्धा व भक्ति का संगम दिखाई दिया। भगवान गणेश की मूर्ति स्थापना करके समितियों ने पूजन प्रारम्भ कर दिया। केंद्रीय समिति के अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने बताया कि गणेश चतुर्थी के प्रथम दिन नगर में ग्यारह स्थानों पर पूजा आरंभ हो गई। जिसमें पॉपुलर गली के सामने, साहबगंज में साहबदीन सीताराम स्कूल के सामने,रामनगर तिराहा, रामनगर के शिवालय मंदिर में, मकबरा,गांधीनगर,पठान टोलिया, महाजनी टोला, हौसिलानगर, मोदहा क्रॉसिंग के बगल, तथा ठठरैया सहित सोहावल में 18 स्थानों पर तथा पूरा में 5 स्थानों पर आयोजन समितियों तमाम पदाधिकारियों की उपस्थिति में पूजा प्रारंभ कर दी है। इसके अलावा नगर के लगभग 98 अन्य स्थानों के साथ अयोध्या धाम के 7 स्थानों सहित ग्रामीण क्षेत्रों में रुदौली में 1 स्थान पर, भदरसा में 3 स्थानों पर, पूरा ब्लॉक में 25 स्थानों पर, गोसाईगंज में 3 स्थानों आदि ग्रामीण क्षेत्रों सहित पूरे जिले में लगभग 300 स्थानों पर आगामी 23 और 24 सितंबर से पूजा प्रारंभ हो जाएगी और 28 सितंबर को इन सभी मूर्तियों का विसर्जन परंपरागत स्थानों पर किया जाएगा। उन्होने बताया कि कि केंद्रीय समिति के प्रमुख पदाधिकारियों में मया बाजार में ध्रुव गुप्ता, अयोध्या में महंत धनुषधारी, रमापति पांडे,सोहावल मं अनिल गुप्ता,पूराबाजार में प्रमोद सोनी,गोसाईगंज में हेमंत गुप्ता सहित नगर में गगन जायसवाल,प्रेमनाथ राय,जेएन चतुर्वेदी, केशव बिगुलर, सुप्रीत कपूर,रोहित अग्रवाल सहित पार्षद एवं जोनल प्रमुख राजेश गौड़ तथा जोनल प्रमुख अतुल सिंह, अखिलेश पाठक, बजरंगी साहू, चंदन गुप्ता, पवन निषाद, आलोक शंकर, अमित कनोजिया, राजू जायसवाल, अशोक कनक, राजेश श्रीवास्तव, सुनील मौर्य, विशाल गुप्ता,रोहिताश राजू आदि भ्रमण करते हुए पूजा समितियों के संपर्क में है।