Home Uncategorized शराब का नया ठेका खुलने से स्थानीय लोग आक्रोशित, प्रर्दशन कर किया...

शराब का नया ठेका खुलने से स्थानीय लोग आक्रोशित, प्रर्दशन कर किया मार्ग जाम

0

जलालपुर अंबेडकर नगर। शराब की नई दुकान खुलने से आक्रोशित ग्रामीणों ने हाथ में मतदान बहिष्कार की तख्ती लेकर  प्रदर्शन करते हुए मार्ग जाम कर दिया।प्रकरण कटका थाना के रफीगंज मार्ग पर स्थित हैदराबाद बाजार का है। विदित हो कि आबकारी विभाग ने रीता सिंह के नाम से हैदराबाद बाजार में देशी शराब की दुकान का लाइसेंस जारी किया है। शुक्रवार को देशी शराब की दुकान का उद्घाटन किया गया।जिसका विरोध तभी से ही शुरू हो गई थी। शनिवार को हैदराबाद,डीह भियांव और आसपास के ग्रामीणों ने शराब ठेका पर पहुंच हाथ में मतदान बहिष्कार का पोस्टर लेकर विरोध शुरू कर दिया। धीरे धीरे सड़क पर काफी भीड़ इकट्ठा हो गई और रोड जाम कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस और अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर सड़क जाम खुलवाया और ठेका को आगामी मतदान तिथि तक बंद करवा दिया गया। ग्राम प्रधान ललिता देवी, डा एसकेएम पब्लिक स्कूल और उच्च प्राथमिक विद्यालय के शिक्षको ने मुख्यमंत्री को संबोधित भेजे गए पत्र में आरोप लगाया है कि उक्त दोनो विद्यालय की दूरी शराब ठेका से महज 50 मीटर की है जो अनुचित है।इस सूचना पर एसडीएम और सीओ घटना पर पहुंचे और  ठेका को अग्रिम आदेश तक बंद करा दिया।  सीओ देवेन्द्र कुमार ने बताया कि चुनाव तक ठेका बंद रहेगा और अन्यंत्र स्थान पर खोला जायेगा ।

प्रदर्शन में प्रधान ललिता देवी, अरुण कुमार यादव, रविकांत मौर्य, हरिराम, अमरजीत, अखिलेश,सोनू कुमार समेत सैकड़ों मौजूद रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version