Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या विद्यार्थियों में देखने को मिल रही है अनुशासन की कमी : डा...

विद्यार्थियों में देखने को मिल रही है अनुशासन की कमी : डा पूनम जोशी

0

अयोध्या। कासु साकेत स्नातकोत्तर महाविद्यालय अयोध्या के राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय संयुक्त विशेष शिविर के पंचम दिवस पर गणपत राय सरस्वती विद्या मंदिर, रानोपाली के प्रांगण में साकेत महाविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग की विभागाध्यक्ष डा पूनम जोशी ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम के प्रथम सत्र का प्रारंभ किया। इस दौरान स्वयंसेवक- स्वयंसेविकाओं को शिविर में प्राप्त अनुभवो को समाज एवं परिवार में स्थापित करने पर बल दिया। उन्होने कहा कि आज अनुशासन की कमी देखने को मिल रही है।हमारे विद्यार्थियों में सहने की क्षमता ही नहीं रह गई है यदि वह कुछ मांग करते हैं तो उसमें नम्रता नहीं रहती ,वह उसे अधिकार के रूप से मांगते हैं।छोटे-छोटे कार्यों से जिम्मेदारी से कार्य करने की आदतपड़ती जाती है। इस शिविर के पंचम दिवस पर स्वय सेविका उर्मिला, परमिला,आंचल व तनु मौर्य, द्वारा सरस्वती वंदना तथा श्रुति पांडे ,काजल विश्वकर्मा ,खुशबू व रुचि ने स्वगत गीत प्रस्तुत किया।मंच का संचालन ब्रिज गोपाल मिश्रा व मंजली सिंह ने किया।इस कार्यक्रम मे महाविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग से डॉ सोनू,छात्र कल्याण अधिकारी प्रो बी डी द्विवेदी,महाविद्यालय मे रेड क्रास के प्राथमिक चिकित्सक मनोज शर्मा,राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के कार्यक्रमाधिकारी डॉ आशुतोष त्रिपाठी,डा आलोक कुमार सिंह ,डा बाल गोविंद, डा रीता सिंह व डा शशि सिंह उपस्थित रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version