अयोध्या। एक गाय जो पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय थी। वह बिना गर्भधारण के दूध दे रही थी तथा गांव में होने वाले भागवत व रामायण के आयोजन पर निष्ठा के साथ उसका पाठ सुनती थी। जिसकी मौत होने के बाद पूरा गांव शोक में चला गया। उसके जन्मदिन के अवसर पर समाधि स्थल का निर्माण व मूर्ति की स्थापना की गयी।
अयोध्या से 10 किलोमीटर दूर प्रभात नगर के ग्राम शुकुलपुर पोस्ट के रहने वाले इंजीनियर मानेंन्द्र शुक्ला के घर 13 दिसंबर 2005 को एक गाय ने जन्म हुआ था।जिसका नाम मोगली (कामधेनु) रखा गया था।घर परिवार के साथ बहुत सीमित आहार लेने वाली गाय जुलाई 2009 से गर्भधारण किए बिना ही दूध दे रही थीं। क्षेत्रवासियों में चर्चा का विषय बनी। मोगली (कामधेनु) का 28 अगस्त 2022 मे देहावसान हो जाने के बाद पूरा गांव शोक चला गया । जिसको लेकर मोगली (कामधेनु) जन्मदिन के अवसर पर समाधि स्थल व मूर्ति की स्थापना की गई।
