Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या क्षेत्र में चर्चा का विषय थी यह गाय, मृत्यु के पश्चात जन्मदिन...

क्षेत्र में चर्चा का विषय थी यह गाय, मृत्यु के पश्चात जन्मदिन पर समाधि स्थल पर मूर्ति स्थापित

0

अयोध्या। एक गाय जो पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय थी। वह बिना गर्भधारण के दूध दे रही थी तथा गांव में होने वाले भागवत व रामायण के आयोजन पर निष्ठा के साथ उसका पाठ सुनती थी। जिसकी मौत होने के बाद पूरा गांव शोक में चला गया। उसके जन्मदिन के अवसर पर समाधि स्थल का निर्माण व मूर्ति की स्थापना की गयी।
अयोध्या से 10 किलोमीटर दूर प्रभात नगर के ग्राम शुकुलपुर पोस्ट के रहने वाले इंजीनियर मानेंन्द्र शुक्ला के घर 13 दिसंबर 2005 को एक गाय ने जन्म हुआ था।जिसका नाम मोगली (कामधेनु) रखा गया था।घर परिवार के साथ बहुत सीमित आहार लेने वाली गाय जुलाई 2009 से गर्भधारण किए बिना ही दूध दे रही थीं। क्षेत्रवासियों में चर्चा का विषय बनी। मोगली (कामधेनु) का 28 अगस्त 2022 मे देहावसान हो जाने के बाद पूरा गांव शोक चला गया । जिसको लेकर मोगली (कामधेनु) जन्मदिन के अवसर पर समाधि स्थल व मूर्ति की स्थापना की गई।



घर के परिवार व क्षेत्र वासियों का कहना है कि गांव में यदि भागवत रामायण जैसे कार्यक्रम होते थे तो आंख बंद कर पूरी निष्ठा से भागवत का पाठ सुनती थी।परिवार के सदस्यों और गांव वालों ने मिलकर आज मोगली के जन्मदिवस पर गांव में है।समाधि स्थल व मूर्ति की स्थापना की। वही भावुक होते हुए इंजीनियर मानेंन्द्र शुक्ल ने बताया कि हमारी मोगली कामधेनु गाय से कम नहीं थी पूरे गांव के लिए खिलौने की समान थी आने जाने वाले लोग बिना उनका दर्शन किए नहीं जाते थे।वह ऐसी गाय थी कि जुलाई 2009 से बिना गर्भ धारण किए हुए दूध देती थी 24 घंटे में कभी भी आप उनसे दूध निकाल सकते थे। माधव सर्वोदय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य धर्मेंद्र पाठक ने बताया कि आने वाले समय में आज के दिन मोगली का निर्वाण दिवस के रूप में मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय रही मोगली का आशीर्वाद लेने सुदूर से भी लोग आते थे। इस अवसर पर मनीष शुक्ला, केश कुमारी, सुधा शुक्ला, मंजरी शुक्ला, आद्या ,सिद्धि,सहदेव उपाध्याय देवा पब्लिक स्कूल प्रबंधक, कपिलदेव दूबे भारत पेट्रोलियम प्रबंधक, धर्मेन्द्र पाठक माधव सर्वोदय डिग्री कालेज, दुर्गेश सोनी पूर्व प्रधान, पंडित संतोष दूबे मंत्रोच्चार, विजय कुमार उपाध्याय वरिष्ठ समाजसेवी आदि लोग मौजूद रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version