◆ श्रद्धालुओं को धूप से बचाने के लिए प्रमुख स्थलों पर छाया व दरी की है व्यवस्था
◆ मेला क्षेत्र को जोन व सेक्टर में बांटकर की गई है सेक्टर मजिस्ट्रेट व पुलिस की तैनाती
अयोध्या। मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने बताया कि रामनवमी मेला व श्रीराम जन्मोत्सव के दौरान अयोध्या आ रहे श्रद्वालुओं के सुगम दर्शन पूजन व अन्य व्यवस्थाओं के लिए प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है। अयोध्या आने वाले श्रद्वालुओं को किसी प्रकार की समस्या न हों इसको ध्यान में रखते हुये तैयारियां की गयी है।
महाकुम्भ के दौरान भीड़ नियंत्रण हेतु किये गये अनुभव लेते हुये भीड़ नियंत्रण एवं श्रद्वालुओं को सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु तैयारियां की गयी है। उन्होंने बताया कि श्रद्वालुओं को धूप व गर्मी से बचाने के लिए श्रीराम मंदिर व श्री हनुमानगढ़ी दर्शन मार्ग सहित अयोध्या धाम के प्रमुख स्थलों पर छाया हेतु छाजन व दरी की व्यवस्था की गयी है साथ ही श्रद्वालुओं को शीतल पेयजल सभी प्रमुख स्थलों उपलब्ध पर रहे यह भी सुनिश्चित कराया गया है।
अयोध्या मेला क्षेत्र को जोन व सेक्टर में बांटकर जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट व पुलिस के राजपत्रित अधिकारियों की तैनाती भी की गयी है। गर्मी को देखते हुये इन सभी अधिकारियों के पास व मेला क्षेत्रों में बनाये गए सभी अस्थायी स्वास्थ्य केन्द्रों पर ओआरएस घोल की भी व्यवस्था की गई है।
अयोध्या धाम मेला क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 14 स्थानों पर अस्थायी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बनाते हुये वहां पर पर्याप्त संख्या में चिकित्सकों की तैनाती की गयी है। इसी प्रकार लगभग 07 स्थानों पर 108 एम्बुलेंस की भी व्यवस्था सुनिश्चित करायी गयी है, जिससे कि आकस्मिक स्थिति में इनका तत्काल उपयोग किया जा सकें। मेला क्षेत्र में सफाई व्यवस्था के लिए नगर निगम अयोध्या द्वारा सफाई कर्मियों की टीम तैनात करते हुए सुबह, दोपहर व शाम नियमित सफाई हेतु निर्देशित किया गया है।