Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या श्रीमद्भागवत कथा के उद्घाटन पर निकाली गई कलश यात्रा

श्रीमद्भागवत कथा के उद्घाटन पर निकाली गई कलश यात्रा

0

अयोध्या। मऊ शिवाला स्थित पलिया शाहबादी मिश्राना के मां काली मंदिर के प्रांगण में सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा के उद्घाटन पर कलश यात्रा निकाली गई। कथा का शुरुवात 17 मार्च को सुभाष चंद मिश्रा व बालकृष्ण मिश्रा के नेतृत्व में हुई थी। जिसमें प्रमुख कथावाचक अंकित दास महाराज के मुखारविंद से सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा की अमृत वर्षा हो रही है। कथा के उद्घाटन पर भव्य कलश यात्रा काली जी के मंदिर मिश्राना से पलिया शाहाबादी के प्रमुख धार्मिक स्थलों पर दर्शन पूजन करते हुए मऊशिवाला स्थित पौराणिक रूद्रेश्वर महादेव शिव मंदिर पर इसका समापन हुआ। 25 मार्च को भव्य भंडारे का आयोजन किया जायेगा। ये भंडारा शाम 5ः00 बजे से प्रारंभ होकर प्रभु की इच्छा तक अनवरत चलता रहेगा। और उसी दिन देवी जागरण का भी आयोजन होगा। इस अवसर पर जजमान नीलम मिश्रा, इंद्रेश मिश्रा, अनिल मिश्रा, और श्रद्धालु व अन्य सम्मानित लोग मौजूद रहेंगे

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version