Home Uncategorized जनपद के चौबीस विद्यालयों में मूलभत सुविधाएं बढ़ाने हेतु जल्द प्रस्ताव भेजने...

जनपद के चौबीस विद्यालयों में मूलभत सुविधाएं बढ़ाने हेतु जल्द प्रस्ताव भेजने के निर्देश

0

अयोध्या। प्रोजेक्ट अलंकार योजना में जनपद अयोध्या के 24 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में वृहद निर्माण तथा अनुरक्षण मद हेतु प्रेषित किये जाने वाले प्रस्ताव के सम्बंध में जिलाधिकारी के आवासीय सभागार में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलधिकारी नीतीश कुमार ने की।

            बैठक में जनपद के 24 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में मूलभूत सुविधाओं के वर्तमान स्थिति एवं उनके गैप इनालसिस के आधार पर विद्यालयों को मूलभूत सुविधाओं उपलब्ध कराने करने हेतु अपेक्षित वित्तीय आवश्यकता तथा उसके आकलन के सम्बंध में विद्यालय वार चर्चा की गयी।

बैठक में जिलाधिकारी ने समस्त राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में मूलभूत सुविधाओं यथा-स्वच्छ पेयजल, बालक/बालिकाओं हेतु पृथक-पृथक शौचालय बाक्स की स्थापना, अतिरिक्त कक्ष, सीसीटीवी कक्षायें, प्रयोगशाला, खेल का मैदान, पुस्तकालय, फर्नीचर, गु्रप हैंड वाशिंग यूनिट, टायलीकरण आदि निर्धारित समस्त पैरामीटर्स से अच्छादित करने हेतु समस्त 24 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों का विद्यालय वार आगणन तैयार नियमानुसार शिक्षा निदेशालय प्रयागराज को प्रस्ताव शीघ्र भेजने के निर्देश दिये।

            बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अनिता यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी सहित समिति के अन्य विभागों के सदस्य अधिकारी उपस्थित रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version