Home News अखण्ड रामायण व दुर्गा सप्तशती के पाठ हेतु समिति गठित करने का...

अखण्ड रामायण व दुर्गा सप्तशती के पाठ हेतु समिति गठित करने का निर्देश

0

अयोध्या। आगामी 22 मार्च से 30 मार्च 2023 तक चैत्र नवरात्रि एवं रामनवमी के अवसर पर मण्डल के सभी जनपदो के जिलाधिकारी द्वारा अपने-अपने जनपद में चयनित देवी मंदिरो, शक्तिपीठो में सांस्कृतिक दलो के माध्यम से मानव मूल्यो, सामाजिक मूल्यो व राष्ट्रीय मूल्यो के व्यापक प्रचार-प्रसार के साथ जन सामान्य की सहभागिता को जोड़ते हुए अखण्ड रामायण पाठ का आयोजन कराये जाने का निर्णय लिया गया है। यह आयोजन प्रत्येक जनपद में जनपदस्तरीय, तहसील स्तरीय एवं विकास खण्ड स्तरीय समितियों का गठन करते हुए कार्याक्रम सम्पन्न कराये जाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश मण्डल के सभी जिलाधिकारी को भेज दिया गया है। समस्त कार्यक्रम में मॉ दुर्गा की महिमा व पुरूषोत्तम भगवान श्री राम के मर्यादा पूर्ण आचरण के अनुरूप जन्मोत्सव मनाया जायेगा। मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने बताया कि सभी शक्तिपीठो में आगामी शुभ तिथियों 22 मार्च से 30 मार्च तक चैत्र नवरात्रि के अवसर पर मॉ दुर्गा के नौ स्वरूपो की विधिविधान के साथ पूजा की जाती है। वैदिक तथा पुराणो में चैत्र नवरात्रि का विशेष महत्व बताया गया है इसे आत्मशुद्धि तथा मुक्ति का आधार माना गया है। चैत्र रामनवमी में मॉ दुर्गा का पूजन करने से नकारात्मक उर्जा खत्म होती है और हमारे चारो ओर एक सकारात्मक उर्जा का संचार होता है। इस दौरान चौत्र नवरात्रि की सभी शुभ तिथियों में विशेष अभियान चलाते हुए महिलाओ एवं बालिकाओ की इन कार्यक्रमों में विशेष रूप से सहभागिता सुनिश्चित किया जायेगा तथा मण्डल के सभी देवी मंदिरों में एवं शक्तिपीठो में 22 मार्च से 30 मार्च तक अनवरत दुर्गा सप्तशती का पाठ, देवी गायन, देवी जागरण के कार्यक्रम आयोजित कराये जाने के निर्देश शासन द्वारा जारी किया जा चुका है।
मण्डल के समस्त जिलाधिकारी द्वारा अपने जनपद में चयनित देवी मंदिरो, शक्तिपीठो में कलाकार का चयन अपनी अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा की जायेगी। यह कार्यक्रम सांस्कृति विभाग, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा समन्वय बनाकर कराया जायेगा। मण्डलायुक्त ने इन कार्यक्रमो के आयोजन हेतु जिलाधिकारी से अपने जनपद के सामाजिक संगठनो, सांस्कृतिक दलो, स्वंय सेवी संगठनो, ग्राम प्रधानो, स्वंय सहायता समूहो, ग्राम स्तर पर गठित महिला समूहो आदि के सहयोग से कार्यक्रम को भव्य एवं आर्कषण बनाने के लिए पूर्व से जिला, तहसील एवं ब्लाक स्तर पर बैठके आयोजित कराकर कार्यक्रम को शासन की मंशानुसार सफल आयोजन में अपनी सक्रिय भूमिका का निर्वाहन करने के लिए कहा है। उपसूचना निदेशक डा0 मुरलीधर सिंह ने बताया कि सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के माध्यम से सरकार द्वारा शक्तिपीठो एवं देवी मंदिरो में पर्यटन विभाग व अन्य विभाग के द्वारा विकासात्मक कार्यो एवं बुनियादी सुविधाओं के संबंध में प्रिन्ट मीडिया एवं सोशल मीडिया पर प्रचार प्रसार करते हुए समस्त देवी मंदिरो के प्रंगण में होर्डिग्स, बैनर लगाये जाने हेतु मण्डल के सभी जिला सूचना अधिकारियो को सूचना निदेशक द्वारा निर्देश जारी कर दिये गये है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version