Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या पोषण प्रदर्शनी में योजनाओं एवं अनुपूरक पोषाहार से बने व्यंजनों की दिया...

पोषण प्रदर्शनी में योजनाओं एवं अनुपूरक पोषाहार से बने व्यंजनों की दिया जानकारी

0
ayodhya samachar

अयोध्या। तहसील सदर अयोध्या के सभागार में बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग अयोध्या की तरफ से राष्ट्रीय पोषण माह की शुरुवात पर पोषण प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें विभाग की तरफ से चलाई जा रही योजनाओं एवं अनुपूरक पोषाहार से बने व्यंजनों आदि का प्रदर्शन किया गया। उपजिलाधिकारी सदर विशाल कुमार, आईएएस एवं ज्वाइंट मजिस्ट्रेट पूजा साहू आईएएस द्वारा राष्ट्रीय पोषण माह का उद्घाटन पोषण प्रदर्शनी का फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया।
उपजिलाधिकारी द्वारा विभाग की योजनाओं का लाभ सभी लाभार्थियों तक पहुंचाने हेतु निर्देशित किया गया। प्रदर्शनी का आयोजन बाल विकास परियोजना शहर, पूराबाजार एवं मयाबाजार द्वारा किया गया। इस अवसर पर बाल विकास परियोजना अधिकारी रवि श्रीवास्तव एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी मीनाक्षी पांडेय द्वारा बताया गया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी पूरे सितंबर माह को राष्ट्रीय पोषण माह के रूप में मनाया जायेगा। जिसकी इस वर्ष की थीम ’सुपोषित भारत, साक्षर भारत, सशक्त भारत’ है। इस पूरे माह में बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की तरफ से अन्य विभागों के सहयोग से महिलाओं, बच्चों एवं किशोरियों में कुपोषण को दूर करने एवं जन जागरूकता बढ़ाने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version