Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या संकुल बैठक में शिक्षकों को दी गयी निपुण लक्ष्य के बारें में...

संकुल बैठक में शिक्षकों को दी गयी निपुण लक्ष्य के बारें में जानकारी

0

मिल्कीपुर, अयोध्या। निपुण भारत मिशन के तहत शैक्षिक उन्नयन को लेकर मिल्कीपुर शिक्षा क्षेत्र अंतर्गत न्याय पंचायत तेन्धा के शिक्षक संकुल के बैठक अंग्रेजी माध्यम संचालित प्राथमिक विद्यालय मसेढ़ा में आयोजित की गई। बैठक में एआरपी एवं संकुल सदस्यों द्वारा न्याय पंचायत क्षेत्र के शिक्षकों को निपुण लक्ष्य आधारित गतिविधियों सहित दीक्षा क्यूआर कोड स्कैनिंग एवं शिक्षण योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

बुधवार को आयोजित शिक्षा संकुल बैठक को संबोधित करते हुए एआरपी सुनील दत्त शर्मा ने गणित विषय गणित किट के बारे में विस्तार से जानकारी दी। एआरपी सत्येंद्र कुमार द्विवेदी ने निपुण लक्ष्य कैसे हासिल करें विषय पर विस्तार से समझाया। संकुल सदस्य शिक्षिका मीता कुशवाहा ने नवाचार के तहत आधारित गतिविधि एवं उपचारात्मक शिक्षण के बारे में जानकारी दी। संकुल सदस्य सीमा गुप्ता ने बच्चों की उपस्थिति एवं उनके ठहराव के बारे में परिचर्चा की। संकुल सदस्य विनय कुमार ने क्यूआर कोड एवं दीक्षा एप के बारे में विस्तार से शिक्षकों को बिंदुवार समझाया। 22 सप्ताह की कार्य योजना के आकलन की रीडिंग कॉर्नर प्रक्रिया के बारे में भी कार्यशाला में मौजूद दोनों एआरपी द्वारा मौजूद शिक्षकों को बताया गया। कार्यशाला का संचालन शिक्षक गणेश शंकर दुबे ने किया। संकुल बैठक में मौजूद नोडल शिक्षक विजय सिंह ने मौजूद शिक्षकों को अपने-अपने विद्यालयों से संबंधित सूचनाएं सांसों में उपलब्ध कराए जाने की बात कही उन्होंने कहा कि ऐसी मासिक बैठक तभी सार्थक होगी। जब बैठक में दिए गए सुझाव को संबंधित शिक्षक अपने-अपने विद्यालयों में पूरी निष्ठा एवं लगन के साथ लागू करेंगे। शिक्षक रेफांशु सिंह ने मौजूद शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। बैठक में प्रमुख रूप से प्रदीप कुमार गुप्ता रवी शंकर पाठक रामपाल यादव शिप्रा यादव उषा यादव धर्मेंद्र कुमार रश्मि गोयल विनय पांडे प्रज्ञा यादव एवं रोहित पांडे सहित दो दर्जन शिक्षक एवं शिक्षामित्र मौजूद रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version