अयोध्या । मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने रामनवमी के दौरान गर्मी को देखते हुये सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को गर्मी से बचाव हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को मेले के दौरान निर्वाध रूप से विद्युत आपूर्ति करने तथा सम्पूर्ण मेला परिसर में साफ सफाई व्यवस्था एवं आने वाले श्रद्वालुओं के लिए पीने के पानी की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश नगर निगम के अधिकारियों को दिये।
उन्होंने कहा कि आगामी रामनवमी मेले में विदेशों एवं विभिन्न प्रदेशों से बहुत बड़ी संख्या में श्रद्वालुओं के आने की संभावना है, इसके दृष्टिगत मेला क्षेत्र में भीड़ नियंत्रण हेतु पर्याप्त मात्रा में होर्डिंग एरिया बनाये जाय तथा अयोध्या को जोड़ने वाले सभी राष्ट्रीय राजमार्गो से समीप पर्याप्त पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित की जाय तथा इन पार्किंगों में सभी मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिये।
इसी क्रम में मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने डीआरएम रेलवे एस0एम0 शर्मा सहित रेलवे के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। मण्डलायुक्त ने आगामी रामनवमी मेले के दौरान अयोध्या आने वाले श्रद्वालुओं को सकुशल उनके गनतव्य तक पहुंचाने के लिए पर्याप्त ट्रेन संचालन के लिए कहा। उन्होंने आरपीएफ व स्थानीय पुलिस को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने के लिए कहा, जिससे कि मेले के दौरान रेलवे स्टेशनों पर भीड़ आदि नियंत्रण में रहे। उन्होंने कहा कि रेलवे स्टेशनों से श्रद्वालुओं को बस के माध्यम से अयोध्या के विभिन्न स्थानों पर पहुंचाने के लिए की भी व्यवस्था की जाय। बैठक में एआरएम रेलवे सचिन वर्मा, सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा, पुलिस अधीक्षक आरपीएफ उपस्थित रहे।