अयोध्या। समाजसेवी रामानुज सिंह रामा के नेतृत्व में आगामी होली त्यौहार को देखते हुए चाईनीज समानों की होली जलाई गयी। समानों की होली जलाने के साथ लोगो से इस त्यौहार पर स्वदेशी समानों की खरीदनें की अपील की गयी। इसके साथ आत्मनिर्भर भारत के निमार्ण में अपना योगदान देने के प्रति संकल्प लिया गया।
समाजसेवी रामानुज सिंह रामा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकल फॉर वोकल अभियान के तहत होली पर स्थानीय सामग्रियों के खरीद की अपील की थी। मोदी के नेतृत्व में भारत आत्मनिर्भरता की ओर तेजी से बढ़ रहा है। हमें स्वदेशी वस्तुओं की खरीद को प्राथमिकता देनी चाहिए। अगर हम चाइनीस वस्तुओं का बहिष्कार करेंगे व स्वदेशी वस्तुओं को अपनाएंगे तो भारत आत्मनिर्भरता की राह पर तेजी से गतिशील होग। चाइनीज वस्तुओं के बहिष्कार के लिए होलिका दहन के पहले चाइनीज वस्तुओं का दहन किया गया है। कार्यक्रम में हेमंत सिंह, अमित श्रीवास्तव, धर्मपाल पाण्डेय, पार्षद पद प्रत्याशी पवन यादव, वरिष्ठ समाजसेवी अजय यादव, धर्मवीर यादव, रवि गुप्ता, अंकित सिंह, तुलसी उधान, संदीप यादव, कवि अशोक कादंबरी वं अन्य सामाजिक संगठनों के सदस्य मौजूद रहे।