Home Uncategorized चिलचिलाती धूप में घंटों जाम में जूझते रहे परीक्षार्थी वा राहगीर, नदारद...

चिलचिलाती धूप में घंटों जाम में जूझते रहे परीक्षार्थी वा राहगीर, नदारद रही पुलिस

0

आलापुर अंबेडकरनगर। आलापुर तहसील क्षेत्र के न्यौरी मुख्य चौक एवं रामनगर मुख्य मार्ग पर रविवार की दोपहर लगभग 12 बजे से लेकर दो बजे तक पूरी तरह से जाम की स्थिति बनी रही जिसके कारण परीक्षार्थियों एवं यात्रियों को दोपहर की  कड़ी धूप में अत्यधिक परेशान होना पड़ा।

विश्वविद्यालयों की कुछ परीक्षाएं अभी भी चल रही हैं उसी क्रम में आज परीक्षा समाप्त होने पर परीक्षार्थियों को वापस लौटते समय एकाएक रामनगर मुख्य मार्ग एवं न्यौरी मुख्य चौक पूरी तरह से लगभग 2 घंटे तक जाम रहा जिसके कारण परीक्षार्थियों यात्रियों को दोपहर की कड़ी धूप में परेशान होना पड़ा।

जाम लगने का मुख्य कारण परीक्षा के उपरांत एक साथ छूटे परीक्षार्थी तथा न्यौरी अंडरपास एवं रामनगर रोड पर दुकानदारों का अतिक्रमण बताया जा रहा है। अंडर पास में गन्ने का जूस एवं अन्य दुकाने लगी होने के कारण हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है।

दोपहर में लगभग दो घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही। कुछ सामाजिक लोगों ने कड़ाके की धूप में जाम खुलवाने में अपना अहम योगदान दिया, परंतु कटका पुलिस हमेशा की तरह आज भी चौक से गायब रही।

किसी संभ्रांत व्यक्ति ने थानाध्यक्ष कटका अभय कुमार मौर्य को जाम की सूचना दी सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष कटका ने पुलिस कर्मियों को भेजा लेकिन तब तक लोग परेशान हो उठे थे। देर से पहुंची पुलिस ने भी कुछ देर जाम को खुलवाया कर आवागमन को सुचारू रूप से चालू कराकर आम जनमानस को राहत पहुंचाई।

इस समय लग्न भी चल रही है साथ ही साथ परीक्षाएं भी चल रही हैं । इस समय न्यौरी चौक पर पुलिस को हमेशा रहना चाहिए, परंतु आज मौके पर पुलिस नहीं थी जिसके कारण जाम खुलने में 2 घंटे लग गए परीक्षार्थी और यात्री इस कड़ी धूप में अत्यधिक परेशान दिखाई दिए।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version