Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर श्रवण क्षेत्र महोत्सव समापन कार्यक्रम में ब्रह्म शिरोमणि शिवबाबा के प्रांगण में...

श्रवण क्षेत्र महोत्सव समापन कार्यक्रम में ब्रह्म शिरोमणि शिवबाबा के प्रांगण में जिले के विभूतियां हुए सम्मानित

0

अंबेडकर नगर। पांच दिवसीय श्रवण क्षेत्र महोत्सव के पांचवें व अंतिम दिवस में दिव्यता भव्यता को संयोजे हुए ब्रह्म शिरोमणि शिव बाबा धाम ऐतिहासिक मैदान प्रांगण में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एमएलसी धर्मेंद्र सिंह ने समापन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि श्रवण धाम भूमि सामान्य भूमि नहीं है स्थान का अपना महत्व होता है।

अनजाने में भी गलती होने पर जीवन में भोगना पड़ता है , धर्मात्मा राजा दशरथ से अनजाने में हुई चूक के कारण उन्हें भी पुत्र वियोग में प्राण त्यागना पड़ा। श्री सिंह ने कहा कि मातृ पितृ भक्ति के अनुपम उदाहरण श्रवण कुमार जी से शिक्षा लेते हुए हमें अपने मां-बाप की सेवा करनी चाहिए, इतना ही नहीं मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम जिस मां के नाते 14 वर्ष बनवास गए थे उन माता कर कैकेई प्रति अपार श्रद्धा थी। आज भाई-भाई के बीच छोटी-छोटी बातों को लेकर हत्या तक का विवाद हो जा रहा है लेकिन मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम और भारत दोनों एक दूसरे को राजा बनना चाहते थे इसीलिए जरूर इस बात की है जो देश धनवान हो जाए लेकिन अगर वहां के लोगों में आचरण और अपनी संस्कृति के प्रति श्रद्धा नहीं है तो वह देश कभी भी महान नहीं बन सकता। इस अवसर पर उन्होंने आयोजक अनुपम पांडेय को उनके पिता एमएलसी हरिओम पांडेय के यश कीर्ति को बढ़ाने पर सराहना करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया


श्रवण क्षेत्र रत्न सम्मान,श्रवण क्षेत्र शिखर सम्मान 2025


 श्रवण क्षेत्र रत्न सम्मान जिलाधिकारी अविनाश सिंह,उत्कृष्ट सम्मान से जिला प्रचारक शैलेंद्र जी,भाजपा जिलाध्यक्ष त्र्यंबक त्रिपाठी,स्वास्थ्य सेवाओं में डॉ आलोक पांडेय शिक्षा में हंसराज सिंह प्रबंधक रामदेव जनता इंटर कॉलेज साहित्य में अभय निर्भीक, समाजसेवी में धर्मवीरबग्गा,पर्यावरण में रीता प्रकाश मणिकणिका,शासकीय /राजकीय सेवाएं के लिए सफाई कर्मी मुन्नू खेल के लिए,कला के कुमकुम सम्मानित,वरिष्ठ भाजपा नेता दुर्गा प्रसाद तिवारी,जिले के प्रतिष्ठित व्यवसायी कमलेश सेंठ,गुरुचरण श्रीवास्तव,विहिप नेता आशीष पांडेय, महिला मोर्चा अध्यक्ष अयोध्या प्रेमलता सिंह,पत्रकार मुकेश मिश्रा श्रवण कुमार सम्मान से विभूतियों को सम्मानित किया गया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version