अयोध्या। चुनावों में मतप्रतिशत बढ़ाने के लिए अद्भुत अयोध्या स्वीप अभियान प्रारम्भ किया है। जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने अभियान में तेजी लाने के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी को दिए हैं। उन्होंने निर्देशित किया कि “अद्भुत अयोध्या स्वीप अभियान“ के तहत वृहद स्तर पर जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन करें तथा अधिक से अधिक नागरिकों को जागरूक कर मतदान हेतु प्रेरित किया जाय।
उन्होंने कहा कि जनपद में पुनः सर्वे कराकर यह देख लिया जाय कि मतदान हेतु अपेक्षित आयु प्राप्त कर चुके सभी लोगों के मतदाता पहचान-पत्र बन गये हैं और उन्हें प्राप्त हो गये हैं अथवा नहीं। किसी भी मतदाता को मतदाता पहचान-पत्र प्राप्त न होने की स्थिति में उन्हें तत्काल उपलब्ध कराया जाय। इसी के साथ ही इस बात पर भी ध्यान दिया जाय कि विगत चुनावों में मतदान का प्रतिशत क्या रहा है और किस-किस क्षेत्र में मतदान का प्रतिशत कम रहा है। जहां पर मतदान प्रतिशत कम रहा है, वहां पर यह भी देखना आवश्यक है कि किन कारणों से मतदान प्रतिशत कम रहा है, उस बिन्दु पर विशेष रूप से फोकस करते हुए मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु कार्य किया जाय।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देशित किया कि मतदाता पर्ची भी समय से तैयार करा ली जाय और मतदाताओं में उसका वितरण भी समय से सुनिश्चित करा लिया जाय। इसके अलावा स्वीप कार्यक्रम से सम्बन्धित एक बुकलेट भी तैयार करा ली जाय और इसे बीएलओ को दे दी जाय ताकि तदनुसार मतदाताओं को जागरूक करने का कार्य और बेहतर ढंग से कर सकें और मतदान प्रतिशत में बढ़ोत्तरी भी हो सके।