Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या तमसा का जलस्तर बढ़ने से सैकड़ों एकड़ फसल जलमग्न

तमसा का जलस्तर बढ़ने से सैकड़ों एकड़ फसल जलमग्न

0

अयोध्या। मिल्कीपुर तहसील के विभिन्न गांव से होकर बहने वाली तमसा नदी का जलस्तर अचानक बढ़ जाने से सैकड़ो एकड़ खड़ी धान की फसल जल मग्न हो गई है। जिससे किसानों की छः माह की मेहनत मिट्टी में मिल गई है। तहसील के अमावा सूफी बकौली डीली सरैंया कंदई कला मे रहने वाले किसानों का कहना है कि रोहली अंकौरा के पास नदी में नदी के बहाव को रोक कर रपटा पुल का निर्माण किया जा रहा है। जहां पर नदी का बहाव बहुत सकरा कर दिया गया है। जिसके कारण निचले इलाकों में नदी का जलस्तर बढ़ गया और किसानों की खड़ी फसल डूब गई। किसानों ने पुल का निर्माण करने वाले संबंधित एजेंसी और ठेकेदारों से जाकर बहाव शुरू करने की मांग की लेकिन वह टस से मस नहीं हुए। उन्होंने यह भी मांग की है कि नष्ट हुई फसल की जांच कर उन्हें मुआवजा दिलाया। मिल्कीपुर के उप जिलाधिकारी राजीव रत्न सिंह ने कहा कि शीघ्र ही टीम बनाकर नदी का बहाव चालू कराया जा रहा है। टीम को प्रभावित गांवो में भेज कर जिन किसानों की फसले जलस्तर बढ़ने से नष्ट हुई है। जांच करा कर पीड़ित किसानों को मुआवजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version